आज सोशल मीडियो पर छाए है ये 3 ट्रेंड :- Gemini AI Saree, Arattai App और Viral Garba Video जैसे बहुत सारे ट्रेंड वायरल हो रहे है..

आज इंटरनेट और सोशल मीडियो पे बहुत सारे ट्रेंड वायरल हो रहे है कभी आप अपने फेस और बॉडी को कार्टून बना लेते है और काफी अपनी बॉडी पर पहने कपड़े को चेंज कर सकते है आज Gemini AI बहुत आगे चल रहा है इन सब ट्रेंड के साथ आज कल तीन और ट्रेंड वायरल चल रहे है Gemini AI Saree, Arattai App और viral Garba Video जैसे ट्रेंड 2025 में बहुत वायरल हो रहे है लोग इसको सबसे ज्यादा पसंद कर रहे है और इसको उपयोग करना भी बहुत ज्यादा आसान है और सबसे बड़ी बात आज सोशल मीडियो ट्रेंड और सांस्कृतिक सभ्यता को साथ लेकर ट्रेंड बना रहा है जो ज्यादा वायरल हो रहा हैl

Gemini AI साड़ी ट्रेंड

सोशल मीडिया पे आज कल एक ट्रेंड बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है जिसे लोग Gemini AI साड़ी ट्रेंड के नाम से जाना जाता है इसमें लोग अपनी साधारण फोटो को तुरंत AI के माध्यम में एक साड़ी वाले फोटो में चेंज कर लेते है और आप अपने हिसाब से साड़ी का कलर और डिजाइन भी चेंज कर सकते है आप बिना साड़ी पहने ही किसी को साड़ी वाला फोटो शेयर कर सकते है और इसको बनाना इतना आसान है कि हर कोई इसको बना सकता हैl

Arattai App ट्रेंड

भारत में एक नया ऐप लॉन्च हुआ है जिसे Arattai App के नाम से जाना जाता है एक मैसेजिंग ऐप है ये आप अब बहुत ज्यादा चर्चे पे है और उपयोग करने वाले इसे WhatsApp के विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर रहे है इस आप में बहुत सारे फीचर्स दिया गया है जो बहुत ज्यादा बेहतरीन है जैसे इसमें लोकल लैंग्वेज सपोर्ट और बेहतर प्राइवेसी, हल्का इंटरफेस जैसी खूबियां दिया गया है और इसके लॉन्च होने का बाद बहुत सारे लोग इसे ट्राई कर रहे है और इस ट्रेंड के माध्यम से आप समझ सकते है कि भारत में अब देसी ऐप्स को भी मौका मिल सकता है और ये ऐप आने वाले वक्त में लगी बदलाव भी कर सकते है और इस ऐप का उपयोग करना भी बहुत आसान हैl

Viral Garba Video

कुछ लोगों और रिपोर्ट्स का कहना है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें Zomato, Swiggy, Zepto और Blinkit जैसे डिलीवरी एजेंट्स चारों एक साथ गरबा परफॉमेंस करते नजर आए है जो बहुत ज्यादा वायरल हुआ है और बताया जा रहा है ये वीडियो तुरंत वायरल हुई और लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा और पसंद किया और देखने वाले ने इसे Avengers Assemble जैसा मजेदार और बेहतरीन टाइटल भी दिया है और इस वीडियो के माध्यम से हम समझ सकते है कि काम करने वाले लोकल लोग सोशल मीडियो पे वायरल हो सकते है इस वीडियो के माध्यम से केवल सोशल मीडिया पे ही नहीं बल्कि समाज में भी कम करने वालों को सम्मान मिला हैl

निष्कर्ष

ये तीनों ट्रेंड सोशल मीडियो पे बहुत ज्यादा वायरल हुआ है और साथ ही इसके माध्यम से हमें बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है कुछ ट्रेंड हमे समझते है कि कैसे हम सोशल मीडियो का उसे करके भी अपने सांस्कृतिक सभ्यता का पालन भी कर सकते है और ये तीनों ट्रेंड सोशल मीडिया पे बहुत ज्यादा छाया हुआ है और लोगों को ये सब पसंद भी आ रहा है और इसके माध्यम से हमारे कुछ काम भी आसान हुआ है और हमें बहुत सीख भी मिली हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *