ड्रोन कैमरा वाला चोर, जाने पूरा मामला और सच्चाई

आज जितनी तेजी से टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है अपराध भी बहुत स्मार्ट और हाईटेक होता चला जा रहा है जहां चोर पहले घरों की जासूसी और अन्य तरीकों से चोरी करते थे, चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें चोर ड्रोन कैमरे के द्वारा चोरी कर रहा है और ड्रोन कैमरे वाले चोर ड्रोन के माध्यम से घरों की निगरानी और चोरी का प्लान बनाते हैं और ड्रोन कैमरे से चोरी करना उनके लिए काफी आसान हो गया है|

1. ड्रोन कैमरा चोर काम कैसे करता है

ड्रोन कैमरा चोर सभी काम को ड्रोन के जरिए करता है जैसे जासूसी करना, सही वक्त चुना, भागने का रास्ता और घर की कमजोरी की पहचान जैसे कार्य चोर बड़े ही आराम से ड्रोन के द्वारा कर लेते हैं सबसे पहले ड्रोन कैमरा चोर घर की निगरानी करते हैं ड्रोन को उड़ाकर और नजर रखते हैं फिर वह ड्रोन के जरिए ही सही वक्त का चयन करते हैं कि किसी वक्त घर गोदाम या दुकान पर कोई व्यक्ति ना हो और वह ड्रोन के जरिए ही समय भी सेट कर लेते हैं की किस समय चोरी करना ज्यादा सुरक्षित रहेगा फिर वह ड्रोन के जरिए ही यह जान लेते हैं की चोरी करके भागना या भगाने का रास्ता कहां से ज्यादा सुरक्षित रहेगा|

2. असली घटनाएं

ड्रोन कैमरा चोर कई देशों में ड्रोन के जरिए से बड़ी-बड़ी चोरी कर चुके हैं और भारत में भी इन्होंने कई चोरियां की है और पुलिस और साइंस वालों ने यह चेतावनी भी है कि चोर ड्रोन कैमरे का गलत उपयोग कर सकते हैं तथा पुलिस ने सतर्क रहने का ऐलान भी किया है|

3. भारत में प्रमुख घटनाएं

भारत के कई राज्यों में ड्रोन कैमरा चोरों ने चोरी की है और कई जगहों पर इन चोरों को पकड़ा भी गया है|

(i) प्रतापगढ़

जून 2025 में प्रतापगढ़ में एक शादी समारोह में वीडियो शूटिंग इस्तेमाल हो रहे ड्रोन कैमरा की चोरी करने वाले अंतर जिला गिरोह को पुलिस ने पकड़ा के पास से कैमरा चार्जर और सामान बरामत हुए हैं और इन्होंने लगभग 6 चोरियों को अंजाम दिया|

(ii) पश्चिमी उत्तर प्रदेश

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में ड्रोन अफवाह का खौफ काफी तेजी से बढ़ गया है उनके दर से बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद, संभल, हापुड़, समेत कई जिलों में इस ड्रोन कैमरा चोर का खौफ इतना बढ़ गया था कि लोग पूरी रात पहरा देते रहे|

(iii) बरेली

बरेली में अफवाह की वजह से लोग इतने सचेत हो गए हैं कि एक 50 वर्षीय व्यक्ति जो मानसिक रूप से अस्थिर उसे ड्रोन वाला चोर समझ के खूब पिटाई की यह उत्तर प्रदेश ड्रोन चोर अफवाह के द्वारा होने वाली पहली दर्ज मौत बनी और यहां एक और मामला सामने आया है एक नोएडा की रहने वाली 22 वर्षीय लड़की जो यहां किसी काम से आई थी ड्रोन वाले चोर समझ के खूब पीटा घटना के बाद में चार लोगों के ऊपर कार्यवाही भी हुई|

4. ड्रोन कैमरा चोर से बचने के उपाय

ड्रोन कैमरा चोर से बचने के लिए आप एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सकते हैं और और घर के चारों ओर ऊंचाई तक जाली लगाकर भी सुरक्षा कर सकते हैं मोशन सेंसर कैमरा भी लगाकर आप अपनी सुरक्षा कर सकते हैं से बचने के लिए आप पुलिस को तुरंत इन्फॉर्म करके और कानूनी नियमों का पालन करके अपनी सुरक्षा कर सकते हैं|

यह घटना हर जगह पर सच नहीं है कहीं कहीं पर यह केवल अफवाह बन गई है और पुलिस प्रशासन ने भी यह गाइडलाइन जारी की है कि यदि कोई ड्रोन कैमरा चोरी वाली अगर झूठी अफवाह फैलता है तो उसके ऊपर मुकदमा भी लग सकता है|

निष्कर्ष

ड्रोन हमारे लिए वरदान भी है और अभिशाप भी वैसे तो प्रशासन ने कई नियम लगे हैं कि बिना लाइसेंस के ड्रोन आप नहीं उड़ा सकते लेकिन लोग नियमों का पालन न करके ही आज अपराधियों के लिए ड्रोन कैमरा एक हथियार बन गया है अब हमको चाहिए कि अपनी सुरक्षा करें और यह सब मामले होने पर तुरंत पुलिस को इन्फॉर्म करें जिससे चोर को तुरंत पकड़ा जा सके|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *