2025 में दो बेस्ट और प्रीमियम कोल्ड प्रेस जूसर जिनमें सबसे अच्छी परफॉर्मेंस है Kuvings Auto6 और Atomberg Althea Cold Press Juicer..

Kuvings Auto6 Cold Press Juicer के स्पेसिफिकेशन

Kuvings Auto 6 Juicer एक बेस्ट जूसर है ये काफी प्रीमियम लुकिंग और बेहतरीन वर्क करता है साथ ही इसका उपयोग भी काफी आसान है और इसको बेहतरीन तरीके से पैकिंग करके दिया जाता है इसमें सबसे खास बात ये है कि इसे हैंड फ्री जूसर बनाया गया है इसमें दो कंटेनर भी दिया गया है और साथ ही इसकी पूरी बॉडी को मजबूत बनाया गया हैंl

मोटर पावर और वर्क

Kuvings Auto 6 Juicer में मोटर को बहुत ज्यादा मजबूत बनाया गया है इसमें 200 W का pure copper Motor दिया गया है जो अपने आप में एक दमदार मोटर पावर है और अगर इसके वर्क की बात करे तो स्मूथ और साइलेंट तरीके से वर्क करता है और इसकी गति लगभग 50 RPM हैं जिस वजह से ये स्मूथ वर्किंग से जूस को आसानी से निकाल देता है और इसकी आवाज काफी हद तक साइलेंट हैl

क्षमता और सुरक्षा फीचर्स

Kuvings Auto 6 Juicer में Auto Hopper क्षमता लगभग 1.7 L दिया गया है और इसका जूस output drum लगभग 400ml का है जो जूसर के हिसाब से ठीक ठाक है और इसमें कई सुरक्षा फीचर्स भी दिए गए है जैसे इसमें एक सुरक्षा फीचर्स ये है कि जब तक आप सभी पार्ट्स को सही से सेट भी करोगे जब तक ये जूसर स्टार्ट नहीं होगा और इसमें जो मटीलियल उपयोग किए गया हैं वो BPA Free है जिससे हमें बहुत सुरक्षा होगीl

अन्य फीचर्स

Kuvings Auto 6 Juicer में Ultem & Tritan Food Grade Plastic बॉडी दी गई है और साथ ही Strainless Steel Strainer दिया गया है इसके डायमेंशन की बात करे तो 185×224×447 mm, और इसका वजन लगभग 5 KG तक है और साथ ही अगर उसकी सर्विस की बात करे तो इंडिया में इसकी Home Service उपलब्ध है और रिपोर्ट्स के अनुसार इसका MRP रेट ₹39,999 है जो ऑफर्स में लगभग 27,999 तक मिल सकता हैl

Atomberg Althea Cold Press Juicer की स्पेसिफिकेशन

एक जबरजस्त और बेहतरीन जूसर है जो कम RPM पर चलकर पोषक को सुरक्षित रखता है ये भी एक प्रीमियम डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स वाला जूसर है इसमें भी बहुत दमदार पैकिंग की जाती है और इसमें सबसे खास बात ये है कि इसमें रेसिपी बुक दी जाती है जिस वजह से इसे उपयोग करना और आसान हो जाता हैl

मोटर और वर्किंग पावर

इसका मोटर बहुत मजबूत बनाया गया है 200 W का High परफॉर्मेंस मोटर दिया गया है जो काफी स्मूथ तरीके से वर्क करता है और अगर स्पीड की बात करे तो इसमें 40 RPM दिया गया है जो ज्यादा जूस निकाले गीl

फीचर्स

इसमें बहुत दमदार फीचर्स दिए गए हैं जैसे अगर हॉपर साइज की बात करे तो 121 mm वाइड हॉपर दिया गया है और इसमें हॉपर लोक डिटेक्शन और ऑटो लीड डिटेक्शन दिया गया है इसके बॉडी को काफी प्रीमियम बनाया गया है और इसके वाशिंग में भी कोई दिक्कत नहीं होती और साथ ही ABS और BPA Free food ग्रेड मटीरियल का उपयोग किया गया है इसका वजन लगभग 5.9 Kg हैं और इसकी कीमत की बात करे तो MRP रेट 21,999 है जो ऑफर्स में लगभग 14,999 में मिल सकता हैl

निष्कर्ष

यह दोनों जूसर एक प्रीमियम लुकिंग और बेहतरीन वर्क वाले जूसर है और दोनों में सेफ्टी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है अगर आप भी 2025 में बेस्ट cold press Juicer की तलाश कर रहे है तो आप ये जूसर खरीद सकते है ये आप के लिए बेस्ट होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *