Vivo V60:-जबरदस्त बैटरी, दमदार कैमरा और स्टाइलिश लुक के साथ वाटरप्रूफ डिस्प्ले वाला एक बेहतरीन सीरीज,जाने कीमत और परफॉर्मेंस

Vivo V60
Vivo ने फिर से अपनी V सीरीज लॉन्च कर दी है अगर हम Q2 2025 की बात करें तो Vivo ने सबसे ज्यादा डिवाइसेज शिफ्ट किए हैं इसी वजह से Vivo जब भी अपना Vसीरीज लॉन्च करता है तो वह सबको पसंद आती है Vivo ने इस बार Vivo V60 में नए-नए फीचर अपग्रेड किए हैं पुराने V सीरीज यानी Vivo V50 की तुलना में इसमें भारी चेंज किए गए हैं इस फोन में दमदार बैटरी जबरदस्त कैमरा और वाटरप्रूफ डिस्प्ले के साथ ग्रैंड पर्सनालिटी भी है लिए जाने की Vivo V60 में क्या अपग्रेड है और क्या डाउनग्रेड है
Vivo V60 के मुख्य स्पेसिफिकेशन
1. कैमरा
Vivo V60 में बहुत ही दमदार कैमरा दिया गया है इस बार Vivo V50 की कंपेरिजन में कैमरे में कुछ अपग्रेड किए गए हैंइसमें 50MP (OIS, Zeiss ऑप्टिक्स, Sony IMX766)
50MP टेलीफोटो (3x ऑप्टिक्स जूम)
8MP अल्ट्रा वाइट लेंस
फ्रंट कैमरा 50MP
4k वीडियो रिकॉर्डिंग और एडवांस नाइट मोर्ड सपोर्ट

2. परफॉर्मेंस और प्रोफेसर
Vivo V60 की इस सीरीज में बहुत ही ग्रैंड परफॉर्मेंस है इसमें 8 – 16GB RAMऔर 128 GB- 512 GB स्टोरेज ऑप्शन OR फोन बहुत ही स्मूथ तरीके से वर्क करता है Qualcomm Snapdragon 7Gen or 4nm Technology
3. दमदार बैटरी और चार्जिंग
Vivo V60 में 6500 mAh दमदार बैटरी दी गई है और इसमें 90W की बहुत ही फास्ट चार्जिंग दी गई है इस फोन में लगभग 35 मिनट में ही मोबाइल फुल चार्ज हो जाता है और हैवी यूजर के लिए परफेक्ट फोन है इसमें लंबे समय तक बैकअप है
4. बेहतरीन डिजाइन और फीचर्स
Vivo V60 me एक बेहतरीन डिजाइन और फीचर्स दिए गए है इसमें 5G+5G सिम सपोर्ट इसमें डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फीचर्स भी है ये फोन लगभग (7.5mm) Shape ग्लास बैक और मेटल फ्रेम इसमें IP68/IP69 रेटिंग पानी और धूल से सुरक्षा करता है
5.प्रीमियम डिस्पले और कलर
Vivo V60 me bahut hi प्रीमियम डिस्पले और कलर दिया गया है इसमें 6.7 inch FHD + कर्व स्क्रीन इसमें HDR 10+सपोर्ट और सबसे खुशी की बात ये है कि इसमें 1300 ब्राइटनेस होने की वजह से धूप में भी क्लियर दिखता है
इस फोन में 3 प्रीमियम colour दिया गया है गोल्ड , ब्ल्यू, और ग्रे ।
निष्कर्ष
Vivo V60 2025 का एक प्रीमियम, पॉवरफुल और स्टाइलिश स्मार्टफोन है जिसमें कैमरा , बैटरी और डिजाइन तीनों में unique है ये फोन आप को भारत में ₹ 35- 45 हजार की रेंज में मिल जाएगा।