नई Yezdi Scrambler 2025 :- जबरदस्त इंजन, हल्का वजन, प्रीमियम और पॉवरफुल बॉडी ओर एडवेंचर राइड का नया अंदाज, जाने फीचर्स और परफॉर्मेंस

Yezdi Scrambler 2025 New Model
Yezdi Scrambler भारतीय मोटरसाइकिल प्रेमियों के बीच एक अटूट विश्वास बना कर रखा है हर साल एक नई बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ बाइक लॉन्च करती है और इस बार भी इसमें बहुत ही प्रीमियम लुकिंग बाइक लॉन्च की है और 2025 में यह मॉडल काफी अपडेट और अपग्रेड के साथ आया है इसमें कई तकनीकी और डिजाइनिंग शो सुधार किए गए हैं यह बाइक काफी बेस्ट हो सकती है उन लोगों के लिए जो लंबे सफर तय करते हैं|
1. कीमत और लॉच डेट
Yezdi Scrambler Bike की कीमत ₹2.15 लाख से लेकर 2.30 लाख हो सकती है और इसकी लॉच डेट भी 2025 के August महीने मे हो सकती है|
2. प्रमुख अपडेट और बदलाव
Yezdi Scrambler Bike 2024 वाले मॉडल की तुलना में काफी बदलाव किया गया है और नए फीचर्स भी दिए गए है|
[i] वजन में कमी
Yezdi Scrambler Bike 2024 की तुलना में 2025 के मॉडल में बाइक के वजन में काफी बदलाव किया गया है 2024 बाइक की तुलना में 15 से 20 किलो वजन कम किया गया है|
[ii] नई इंजन टेक्नोलोजी
Yezdi Scrambler Bike में alpha 2 334cc इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो पहले से ज्यादा स्पेशल और वर्किंग हो सकता है ये इंजन performance oriented है|
3. स्पेशल अपग्रेट
Yezdi Scrambler Bike को पिछली बाइक की तुलना में कभी स्पेशल फीचर्स अपग्रेट किए गए है इस बाइक को राइड के लिए अबकी बार काफी आराम दायक बनाया गया है ये बाइक अबकी बार काफी स्पेशल हो सकती है|
[i] इंजन
Yezdi Scrambler Bike में 334 cc और सिंगल सिलेंडर,4 स्ट्रोक , लिक्विड कूल्ड और DOHC इंजन हैं|
[ii] मैक्स पॉवर
Yazdi Scrambler Bike में लगभग 29.77 PS @ 8000 rpm (28.7 bhp @ 8000 rpm) हैं 28.21 Nm @ 6750 rpm मैक्स टार्क है 6 स्पीड मैन्युअल ,1’डाउन,5 अप पैटर्न मॉडल गियरबॉक्स है|
[iii] कूलिंग और स्पीड
लिक्विड कूल्ड+ इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजन है और इस बाइक की स्पीड लगभग 140 Km/h है|
4. माइलेज
Yezdi Scrambler Bike में काफी अच्छा माइलेज है ARAI का दावा है कि इस बाइक में लगभग 32.04 Kmpl है और इसमें रिपोर्टर्स माइलेज 26 Kmpl है ये बाइक माइलेज के मामले में भी काफी अच्छी मानी जाती है|

5. डिजाइन और लुक
Yezdi Scrambler Bike ki डिजाइन अबकी बार काफी प्रीमियम लुकिंग एंड स्टाइलिश है ड्यूल पाइप की जगह दूसरा सिस्टम दिया गया है जिस वजह से बाइक काफी हल्की भी हो गई है अबकी बाइक में एसे ऐसे फीचर दिए गए है जो खराब रोड पर भी राइडिंग में हेल्प करती है बाइक में 800mm सीट हाइट भी है और इसमें 12.5 लीटर फ्यूल टैंक भी दिए गए है 2025 में आए ये बाइक काफी प्रीमियम हो सकती है|
6. अन्य फीचर्स
ये बाइक 2024 की बाइक की तुलना में काफी अपग्रेट है और 2024 वाली बाइक की तुलना में नए फीचर्स दिए गए है ये बाइक में सबसे खास फीचर्स ये है कि इसका वजन पुरानी वाली बाइक की तुलना में 15 से 20 किलो कम किया गया है|
निष्कर्ष
नई Yezdi scrambler 2025 bike एक ऐसी बाइक है जो सिर्फ बाइक नहीं बल्कि एक एडवेंचर है इस बाइक में कम वजन ,दमदार सस्पेंशन और refined इंजन इसे लंबी यात्रा को बेहतरीन बनाता है और ये बाइक क्लासिक लुक, दमदार परफॉर्मेंस और एडवेंचर तीनों का मजा एक साथ मिलता है ये Yezdi scrambler आप के लिए बेस्ट बाइक हो सकती है|