Mahindra Vision S :- एक प्रीमियम लुकिंग, दमदार इंजन और जबरदस्त फीचर के साथ न्यू मॉडल Mahindra SUV, जाने फीचर और कीमत

15 अगस्त 2025 को महिंद्रा ने अपने Vision 2027 रोडमैप के तहत Vision S नाम की एक SUV कॉन्सेप्ट के बारे में बताया जो एक प्रीमियम लुक,दमदार फीचर और जबरदस्त कार होगी|
1. NU IQ प्लेटफॉर्म लचीलापन और उपयोगी का आधार
Mahindra Vision S की बॉडी है NU IQ प्लेटफॉर्म, एक मल्टी एनर्जी स्ट्रक्चर जिसे पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और EV तक सभी प्रकार के पावरट्रेन के लिए तैयार किया गया है यह प्लेटफॉर्म FWD और AWD दोनों सेटअप में है और यह LHD और RHD दोनों प्रकार के बाजारों में उपलब्ध है और इसकी लंबाई 3990 मिमी से 4320 मिमी तक की लंबाई को स्पोर्ट करता है|
2. डिजाइन (एक्सटीरियर)
Mahindra Vision S कि बाहर की बॉडी Scorpio N की तरह दिखाई देती है जो काफी प्रीमियम और लग्जरियस लुक देती है इसमें इनवर्टेड L आकर के LED हेडलैंप और पिक्सेल- शेप फोग लाइट्स जो एक प्रीमियम लाइट्स पैटर्न देती हैं
स्पेयर व्हील टेलगेट पर माउंटेड और सिल्वर स्किल्ड प्लेट इसके SUV और ऑफ रोड को और मजबूत बनाती हैं
इसके साइड प्रोफाइल में Land Rover Defender जैसी बॉक्स सेफ, प्लस फिट दरवाजे जैरी कैन और रूफ लैडर, इस कर को काफी प्रीमियम लुक देती हैं और यह जानकारी भी मिलती है कि उत्पादित मॉडल में से कुछ डिजाइन को संभवत हटाया जा सकता है|

3. डिजाइन (इंटिरियर)
Mahindra Vision S की इंटीरियर पार्ट में भी काफी बेहतरीन डिजाइन देखने को मिलेगी इस कर में डैशबोर्ड पर दो 12 इंच की डिजिटल स्क्रीन दी गई है जो बीच में वर्टिकल AC वेंट द्वारा अलग है इस स्क्रीन को नई स्टाइल से चलाने की संभावना है
इसमें तीन स्पोक राउंड साइज वाला स्टेयरिंग दिया गया है जिसमें हैप्टिक कंट्रोल दिया जाएगा|
इसमें कुछ नए बटन भी ऐड किए गए हैं जैसे इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक बटन ऑटो होल्ड और इसमें वायरलेस चार्जिंग सिस्टम भी भी दिया गया है जो ड्राइवर के लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है सेट को नेवी ब्लू और ग्रे कलर के द्वारा एक चमकदार और प्रीमियम लुकिंग बनाई गई है|
4. टेक्निकल प्रॉपर्टीज
महिंद्रा की Mahindra Vision S Car ड्राइवर को काफी हेल्पफुल रहेंगे क्योंकि इसमें कमांडिंग ड्राइविंग पोजीशन दी गई है| और इसमें 227 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस दी गई है|
और इसमें 2665 मिमी व्हीलबेस और फ्लैट फर्श और लगभग 644 लीटर बूट स्पेस जैसी क्वालिटी इस महिंद्रा के मॉडल में दी गई है|
निष्कर्ष
महिंद्र Mahindra Vision S केवल एक शानदार Concept नहीं बल्कि एक प्रीमियम और शानदार गाड़ी हो सकती है क्योंकि इसमें बहुत ही प्रीमियम और दमदार फीचर दिए गए हैं और इसकी लुकिंग डिफेंडर से मैच करती है जिस वजह से यह गाड़ी काफी प्रीमियम दिखाई देती है और इसकी कोई लॉन्च डेट कंफर्म तो नहीं है लेकिन कुछ वेबसाइट और रिपोर्टर्स के अनुसार यह गाड़ी लगभग 2027 तक लॉन्च हो सकती है और इसके कीमत की भी कोई जानकारी नहीं मिली है कुछ रिपोर्टर के अनुसार यह महिंद्रा की 10 से 20 लाख के बीच में हो सकती है अगर इसकी कीमत रिपोर्टर के अनुसार ही रही तो यह Car सबसे बेस्ट कार होगी जो 10 से 20 लाख के अंदर में आएगी|