नई Mercedes-Benz GLS 450d :- लग्जरी फीचर, दमदार पावर और एडवांस टेक्नोलॉजी से भरपूर SUV

Mercedes-Benz GLS 450d कंपनी का एक फुल साइज लग्जरी SUV है यह कार आराम और पावर दोनों से भरपूर है यह मॉडल डीजल इंजन के साथ मिल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस है और भारत में इसकी AMG Line वैरियंट की कीमत अनुमानित लगभग ₹1.43 करोड़ (ex showroom) हैं|

1. इंजन और परफॉर्मेंस

Mercedes-Benz GLS 450d Car SUV 2989 सीसी 3.0 लीटर टर्बो टार्जर्ड और 6 सिलेंडर डीजल इंजन द्वारा संचालित है जो 48 V से लैस है अगर पावर की बात करें तो यह इंजन लगभग 362 bhp शक्ति और 750 Nm तक का टार्क प्रदान करता है

(i) ट्रांसमिशन और ड्राइव

इसमें 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिए गए है जिसमें पेडल शिफ्ट और sport mode दिया गया है इसमें All wheel drive सिस्टम है जो ड्राइविंग को और बढ़िया और सुनिश्चित बनता है|

(ii) परफॉमेंस

Mercedes-Benz GLS 450d Car AMG Line 0-100 km/h और केवल 6.1 सेकंड में स्पीड पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 250 km/h होती है|

2. डिजाइन

Mercedes-Benz GLS 450d की डिजाइन शानदार और प्रीमियम है बेहतरीन एलइडी लाइट और बड़ा क्रोम ग्रिल और AMG स्पोर्टी टच इसमें और प्रीमियम बना देता है|
AMG Line में स्पोर्टियर बंपर और बड़े एयर इंटेक्स और AMG वाले फ्लोर मेट्स मिलते है और अगर सीट की बात करे तो में 7 लोग आराम से बैठ सकते है और इसमें 6 सीटर ऑप्शन भी मिलते है और इसमें इलेक्ट्रिक फोल्ड होने वाली दूसरी और तीसरी पंक्तियां है और इसे अपने अनुसार कम ज्यादा कर सकते है|

3. फीचर्स

Mercedes-Benz GLS 450d में काफ़ी प्रीमियम फीचर्स दिए गए है Dual 12.3 इंच स्क्रीन और लकड़ी ओर मेटल की ट्रिम ,ambient लाइटिंग Nappa लेदर सीट और इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक फिंगर प्रिंट स्कैनर भी उपलब्ध है वायरलेस चार्जर panoramic संरूफ और 4 जॉन क्लाइमेट कंट्रोल कैसे प्रीमियम फीचर दिए गए है इसमें night package ऑप्शन में विंग मिरर ,कैप्स जैसी डार्क फिनिश एलिमेंट्स दिए गए है|

4. सुरक्षा फीचर्स तकनीकी

Mercedes-Benz GLS 450d Car में Adaptive Air Suspension, Dynamic select डाइव mode दिया गया है इसमें कार वाश मोड, ऑफ रोडिंग मॉड ऑप्शन भी दिए गए है और Transparent Hood डिस्पले भी दिए गए हैं GLS में Active Brake Assist, Lane keeping Assist जैसे एडवांस फीचर दिए गए है|

5. कीमत

Mercedes-Benz GLS 450d Car की कीमत लगभग ₹1.43 करोड़ है (ex showroom)

निष्कर्ष

Mercedes-Benz GLS 450d Car दुनिया भर में अपने दमदार फीचर लग्जरी लुक और जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है और यह बहुत ही शक्तिशाली कर है यह Car बहुत से फीचर भरी हुई है और इसके कीमत और परफॉर्मेंस इसे और प्रीमियम बनाते है अगर आपको भी एक दमदार फीचर से भारी लग्जरी Car चाहिए वह भी लग्जरी बजट है तो यह Car आपके लिए बेस्ट हो सकती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *