New Motorola Edge 60 Neo:- एक न्यू फोन जिसमें दमदार फीचर और कैमरा दिया गया है जाने कीमत और लॉन्च डेट…

1. बेहतरीन डिजाइन

Motorola Edge 60 Neo फोन में बहुत बेहतरीन डिजाइन दी गई है इसमें सॉफ्ट टच फिनिश दी गई है और पीछे के साइड कैमरे को काफी खास तरीके से डिजाइन किया गया है फोन में विजन लेदर बैक और गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया है जो फोन को और स्टाइलिश और लग्जरी लुक देता है|

2. कैमरा सेटअप

फोन में कैमरा सेटअप काफी बेहतरीन तरीके से बनाया गया है इसमें 50 MP रियल कैमरे जो Sony LYTIA 700C दिया गया है और इसमें 13 MP मैक्रो अल्ट्रा वाइड कैमरा और साथ ही इसमें 10 MP टेलीफोटो, 32 MP सेल्फी कैमरा भी दिया गया है कैमरे में 3X ऑप्टिकल जूम और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन भी दिया गया है ये फोन कैमरे के मामले में भी काफी आगे हो सकता है|

3. दमदार बैटरी और चार्जिंग

फोन की बैटरी को भी ठीक ठाक बनाया गया है इसमें लगभग 5,000- 5,200 mAh बैटरी दी गई है और ये बैटरी एक दिन आराम से चल जाती है और अगर इसके चार्जिंग की बात करे तो 68W TurboPower वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है जो फोन के हिसाब से बहुत है|

4. कीमत और लॉन्च डेट

अगर फोन की कीमत की बात करे तो कुछ लीक्स के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹25,000 से काम हो सकती हैं और इसके लॉन्च डेट की बात करे तो कंपनी इसकी कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार ये फोन सितंबर और अक्टूबर 2025 के लगभग में लॉन्च हो सकता है|

5. डिस्पले

फोन में अगर डिस्पले की बात करे तो इसकी साइज 6.36-6.4 इंच का LTPO poled पैनल दिया गया है और रिजॉल्यूशन लगभग 1.5K जो (1200×2670) पिक्सल है फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है फोन में बहुत ही दमदार ब्राइटनेस 3,000 nits तक दिया गया है जो कि बहुत लाइटिंग स्क्रीन होगा इसके स्क्रीन पर प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 7i दिया गया है फोन में HDR10+ सपोर्ट दिया गया है जो की अच्छा दृश्य अनुभव देता है|

6. प्रदर्शन

फोन में काफी अच्छा प्रदर्शन है अगर प्रोसेसर की बात करे तो Media Tek Dimensity 7400 4nm दिया गया है और इसमें 8GB या 12GB का RAM और स्टोरेज 128GB,256GB,512GB तक का UFS स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है फोन में IP 68 और IP 69 रेटिंग दी गई है जो धूल और पानी से फोन को प्रोटेक्ट करता है फोन Android 15 वो भी Hello UI जो आऊट ऑफ द बॉक्स साथ ही Moto AI, Gemini, Circle to Search जैसी AI फीचर्स दिए गए हैं इस फोन की मोटाई लगभग 8.25mm और वजन लगभग 181G तक है|

निष्कर्ष

फोन की लॉन्च डेट और कीमत की खबर इसके ऑफिशियल वेबसाइट से नहीं मिली लेकिन कुछ रिपोर्टर के अनुसार बताई जा रही है और अगर आप एक बेस्ट कैमरा और मजबूत स्क्रीन वाला फोटो ढूंढ रहे हैं तो ये फोन आप लिए बेस्ट है लुक के मामले में भी ये फोन बहुत जबरदस्त है और फोन के चारों साइड पे भी खास तरीके से डिजाइन और बनाया गई है और फोन में colour भी अच्छा दिया गया है साथ की।अगर इसके कनेक्टिविटी की बात करे तो वो भी बेस्ट है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *