Citroen Basalt X एक बेस्ट कार जिसमें प्रीमियम फीचर्स,दमदार इंजन और लक्जरी लुक, जाने कीमत और वेरिएंट..

Citroen Basalt X

कीमत और लॉन्च डेट

इस कार में बहुत प्रीमियम फीचर दिए गए हैं और इसकी कीमत फीचर्स के हिसाब से कुछ भी नहीं है इस कार की कीमत ₹7.95 लाख – ₹12.90 लाख (एक्स शोरूम) है यह कार बजट में होने वाली है और अगर इसकी लॉन्च डेट की बात करें तो यह कार 5 सितंबर 2025 को लॉन्च कर दी गई है|

लग्जरी डिजाइन

Citroen Basalt X की डिजाइन की बात करें तो बहुत ही बेहतरीन और लग्जरी तरीके से डिजाइन किया गया है Car के बाहरी हिस्से पर कूपे SUV स्टाइल दी गई है और साथ में पियानो ब्लैक ग्रिल और इसमें फुल LED DRLs भी दी गई है सबसे खास बात इसमें 16 इंच डायमंड-कट व्हील्स दी गई है जो कार को और लग्जरी लुक देता है इसमें 3D टेल लैंप भी दी गई है और अगर कलर ऑप्शन की बात करें तो Car में बहुत बेहतरीन और लग्जरी कलर्स दिए गए हैं जैसे Polar White, Steel grey, Platinum Grey, Cosmo Blue, Garnet Red जैसे प्रीमियम कलर दिए गए है और साथ ही कुछ कार में मिक्स कलर डिजाइन भी दिया गया है|

दमदार इंजन

Citroen Basalt X का इंजन काफी दमदार बनाया गया हैं इसमें 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो लगभग 110-120 hp पावर का है इसमें 6 स्पीड मैन्युअल साथ हो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी दिए गए है इस इंजन में लगभग 18 Km तक का फ्यूल एफिशियंसी भी दी गई है इस कार में एक और इंजन ऑप्शन दिया गया हैं जो 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल जो 82 PS पावर के साथ 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है|

इंटीरियर और फीचर्स

यह कार AI पावर्ड इन कार असिस्टेंट वॉयस कमांड से काम करती है जो सामान्य बातचीत करने में सफल है इसमें म्यूजिक प्ले, कॉल, रिमाइंडर, वेदर, क्रिकेट स्कोर, फ्लाइट स्टेट्स, शेयर मार्केट अपडेट्स, जैसे बेहतरीन फीचर्स इस कार में मौजूद है इसमें न्यू गियर लीवर भी मिलता है ये कार एक एसी कार है जिसमें फीचर्स की कमी नहीं होने वाली|

सुरक्षा फीचर्स

इस कार को भारत NCAP से 4 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है और इसमें 6 एयरबैग, ABS+EBD, ESP, Hill Hold control जैसे बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स दिए गए है और TPMS चाइल्ड शीट माउंट जैसे फीचर्स भी दिए गए है इस कार को सुरक्षा के मामले में बहुत ही सटीक बनाया गया है इस कार की बॉडी को 85% हाई स्ट्रेंथ स्टील से निर्मित किया गया है जो कार को ओर मजबूत बनाती हैl

निष्कर्ष

अगर आप भी एक ऐसी कार की तलाश में है जिसमें जबरदस्त फीचर्स, दमदार इंजन, लग्जरी लुक हो तो ये कार आप के लिए बेस्ट हो सकती है क्यों कि इस कार में सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया गया है और अगर हम इसके कीमत की बात करे तो वो भी बजट में होने वाली है ये कार प्रीमियम डिजाइन और लुक में मार्केट में लॉन्च हुई है और इस कार की कुछ जानकारी रिपोर्टर्स और सोशल मीडिया से भी लिया गया है और ये कार 5 सितंबर 2025 को लॉन्च कर दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *