OPPO F31 5G Series एक प्रीमियम लुकिंग, दमदार बैटरी,स्मूथ कैमरा,स्टाइलिश बॉडी और डिमांडेड फोन, कीमत बस इतनी…

Oppo F31 5G Series

Oppo अपना F31 Series लॉन्च करने जा रहा है जो एक डिमांडेड फोन होने वाला है और साथ ही इसमें तीन Series F31, F31 Pro, F31 Pro Plus दिया गया है और इसमें सबसे टॉप सीरीज में 7000mAh के सबसे बड़ी बैटरी दी गई है और अगर इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें दमदार फीचर्स भी दिए गए है साथ ही oppo ने अपनी इस सीरीज को और शानदार बनाने की कोशिश की हैl

दमदार बैटरी

Oppo F31 5G सीरीज में बैटरी को बड़ी और दमदार बनाई गई है अगर इस सीरीज में F31 की बात करे तो इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी और 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है और F 31 Pro में 6000mAh की बड़ी बैटरी और साथ ही 67 W Supervooc दिया गया है और सबसे टॉप F 31 Pro Plus में 7000 mAh की सबसे बड़ी बैटरी पावर दी गई है और 80 W Supervooc चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया हैl

कैमरा

Oppo F31 5G की इस सीरीज बहुत जबरदस्त कैमरा दिया गया है इसमें F 31 में रियल कैमरा 50MP + 2MP और 16 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है और F 31 Pro में रियल कैमरा 50MP Sony IMX882 OIS + 8MP अल्ट्रा वाइड दिया गया है और साथ ही इसमें 32 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है और सबसे जबरदस्त कैमरा F 31 Pro Plus में है इसमें रियल कैमरा 50MP Sony IMX882 OIS और 8MP अल्ट्रा वाइड 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है साथ ही 32 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है जो वीडियो कॉल को और शानदार बना देता हैl

डिस्प्ले

Oppo के इस सीरीज में डिस्प्ले काफी शानदार दिया गया है F 31 में 6.6 AMOLED FHD डिस्प्ले और 120 Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है और F 31 Pro में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले, 1.5K resolution और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है और F 31 Pro Plus में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले 1.5K और 10 HDR साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है इन तीनों सीरीज में डिस्प्ले बेस्ट ही दिया गया हैl

प्रोसेसर

Oppo F31 5G सीरीज में फीचर्स भर भर कर दिए गए है F 31 में प्रोसेसर Media Tek Dimensity 6300 दिया गया है और F 31 Pro में Media Tek Dimensity 7300 Energy दिया गया है F 31 Pro Plus में Snapdragon 7 Gen 3 दिया गया है जो फोन के प्रोसेसर को और बजबूत बनाता है

अन्य फीचर्स

साथ ही इसके सभी मॉडलों में IP 69+IP 68+IP 66 रेटिंग दिया गया है और 360 डिग्री Armour Body प्रोटेक्शन दिया गया है जो धूल, पानी और मोबाइल गिरने पे प्रोटेक्शन करता है और साथ ही इसके सभी मॉडलों में Vapour chamber Cooling साथ ही ग्रेफाइड शीट भी दी गई है और लंबे गेमिंग सेशन में भी फोन ठंडा रहता है ये सीरीज Android 15 Color OS 15 पर आधारित है इसमें 3 साल के OS अपडेट और 4 साल सिक्योरिटी पैच भी दिया गया है अबकी बार Oppo F31 5G सीरीज में फीचर्स बहुत ज्यादा दिया गया हैl

कीमत और लॉन्च डेट

Oppo F31 5G सीरीज में F 31 की कीमत ₹18,999 से शुरू है और F 31 Pro की कीमत ₹24,999 से शुरू है और F 31 Pro Plus की कीमत ₹31,999 से शुरू है और अगर इसके लॉन्च डेट की बात करे तो 15 September 2025 को लॉन्च किया जाएगाl

निष्कर्ष

Oppo F31 5G सीरीज में अगर रैम की बात करे तो कन्फर्म तो जानकारी नहीं हुआ लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार उसमें 8,12,12 GB रैम हो सकता है और स्टोरेज 128,256 GB हो सकता है ये बात रिपोर्ट के अनुसार बताई जा रही है और अगर आप को ऐसा फोन चाहिए जो दमदार बैटरी और स्टाइल्स हो तो ये फोन आप के लिए बेस्ट होगाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *