iPhone 17 Pro और iPhone 16 Pro का जबरदस्त कंपेयर, जाने कीमत, फेचर्स, कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी फुल डिटेल्स के साथ.


iPhone 17 Pro और iPhone 16 Pro का कंपेयर
डिस्प्ले
अगर डिस्प्ले की बात करे तो iPhone 17 Pro और iPhone 16 Pro दोनों में 6.3 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है लेकिन अगर ब्राइटनेस की बात करे तो iPhone 17 Pro में ज्यादा ब्राइटनेस 3000 nits आउटडोर दिया गया है और अगर iPhone 16 Pro की बात करे तो इसमें 2600 nits तक ब्राइटनेस दिया गया था और दोनों में हमेशा ऑन डिस्प्ले और 120Hz ProMotion सपोर्ट दिया गया है मतलब डिस्प्ले मामले में iPhone 17 Pro ज्यादा ठीक हैl
कैमरा सेटअप
अगर iPhone 17 Pro में कैमरे की बात करे तो तीनों रियल कैमरे 48 MP हैं जो Ultra Wide, Wide, Telephoto और सबसे खास बात ये है कि इसके Telephoto में 8× तक जूम दिया गया है और अब अगर iPhone 16 Pro की बात करे तो 48 MP Wide + 48 MP Ultra Wide + 12 MP Telephoto जिसमें 5× तक जूम ही दिया गया है और अगर फ्रंट कैमरा की बात करे तो दोनों में face ID और सेल्फी कैमरा दिया गया है लेकिन 17 Pro में नया Center Stage फीचर दिया गया हैl
बैटरी और चार्जिंग
iPhone 17 Pro को अब तक का सबसे लंबा बैटरी बैकअप वाला iphone कह सकते है और साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग और USB C दिया गया है और अब iPhone 16 Pro की बात ली तो बैटरी मामले में वो भी अच्छा है लेकिन iPhone 17 Pro ज्यादा अच्छा है इसमें अच्छी बैटरी पावर दी गयी हैl
जबरदस्त डिजाइन और बॉडी
iPhone 17 Pro में अगर डिजाइन की बात करे तो काफी जबरदस्त डिजाइन दी गई है और अगर बॉडी की बात करे तो हीट फोजर्ड एल्युमिनियम यूनिबॉडी दी गई है और Ceramic Shield 2 ग्लास, दिया गया है और हम कह सकते है इस बार सबसे बेस्ट डिजाइन और बॉडी बनाई गई है अब बात करे iPhone 16 Pro की इसकी डिजाइन भी काफी ठीक थी और टाइटेनियम फ्रेम दिया गया था और Ceramic Shield ग्लास दिया गया था ये भी डिजाइन और बॉडी के मामले में ठीक था लेकिन iPhone 17 Pro इससे ज्यादा बेस्ट हैl
परफॉर्मेंस और प्रोसेसर
iPhone 17 Pro में सबसे खास बात ये है कि इसमें नया A19 Pro चिप दिया गया है और इसमें Vapor chamber कूलिंग, भी दिया गया है इस फीचर की वजह से गेमिंग और हैवी टास्क में फोन को गर्म नहीं होने देता है जो एक ठीक ठाक परफॉर्मेंस है और iPhone 16 Pro की बात की तो इसमें A18 Pro चिप दिया गया था और ये फोन परफॉर्मेंस के मामले में भी अच्छा थाl
सॉफ्टवेयर और अपडेट
iPhone 17 Pro में iSO 26 के साथ आता है जो बहुत ज्यादा अच्छा है और iPhone 16 Pro में iSO 25 के साथ आता है और वो भी अच्छा था लेकिन iPhone 17 Pro से ज्यादा अच्छा नहीं था और सबसे खास बात कि दोनों में कई साल तक अपडेट मिलते रहते हैl
कलर ऑप्शन
iPhone 17 Pro में बहुत बेहतरीन कलर ऑप्शन दिया गया है और कलर की वजह से भी ये फोन ज्यादा पॉपुलर है इसमें कलर ऑप्शन की बात करे तो Cosmic Orange, Deep blue, Silver जैसे बेस्ट और प्रीमियम कलर ऑप्शन दिया गया है अब अगर iPhone 16 Pro की बात करे तो कई कलर ऑप्शन दिए गए था जो प्रीमियम कलर ऑप्शन था जैसे Natural Titanium, White Titanium, Black Titanium, Desert Titanium जैसे बहुत अच्छे कलर ऑप्शन दिया गया है लेकिन अबकी बार iPhone 17 Pro में प्रीमियम कलर ऐड किया गया हैl
निष्कर्ष
अगर हम iPhone 17 Pro के कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹1,34,900 है और iPhone 16 Pro के कीमत की बात करे तो शुरुआती कीमत ₹1,19,900 है और अगर बात करे की ये फोन किसके लिए बेस्ट होगा तो जिसको महंगा प्रीमियम और लंबी बैटरी लाइफ वाला iPhone चाहिए तो iPhone 17 Pro बेस्ट होगा और जिसको iPhone एक बेस्ट और अच्छा और कम पैसे में लेना होगा तो iPhone 16 Pro बेस्ट होगा और ये दोनों ही फोन बेस्ट है लेकिन iPhone 17 Pro नया है इसलिए ये ज्यादा बेस्ट है और अपडेट के साथ आया हैl