दुर्गा पूजा 2025:- कोलकाता में ऑपरेशन सिंदूर थीम पर एक बेहतरीन और अनोखा पंडाल बनाया गया और हुआ बवाल..

दुर्गा पूजा 2025 न केवल कोलकाता में बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल में अपनी सुंदरता और क्रिएटिविटी के लिए मशहूर है इस बार संतोष मित्रा का एक विशेष पंडाल ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर तैयार किया गया है ये पंडाल ऑपरेशन सिंदूर में हुई मामले और भारतीय सेना की वीरता, साहस, प्रेम और बलिदान को समर्पित करत है और इस पंडाल को पूरे भारत में देखा और पसंद किया जा रहा है जो केवल देखने में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय गौरव का भी प्रतीक है एक तरफ इसकी इतनी प्रशंसा हों रही ही तो दूसरी तरह इसी पर कुछ बवाल भी हुए है जाने आगे..

थीम ऑपरेशन सिंदूर क्या है ?

ऑपरेशन सिंदूर थीम एक राष्ट्रीय गौरव और भारतीय सेना की वीरता बलिदान का भी प्रतीक है इस पंडाल में भारतीय सेना की फाइटर जेट्स, टैंक्स और मिसाइल्स के कार्य और प्रदर्शन को पूरी तरह से दिखाया गया है और इसमें उन दो वीर महिला सैनिक अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की प्रतिमा भी लगाकर दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने महिलाओं की सेना में भूमिका निभाई है और इस थीम में AI के माध्यम से पहलगांव में हुए हमले को भी दिखाया गया हैl

इस पंडाल की विशेषता

इस ऑपरेशन सिंदूर थीम की सबसे बड़ी विशेषता है कि इस पंडाल के माध्यम से भारतीय सेना को सम्मान दिया गया है और उनकी वीरता,बलिदान, साहस और प्रेम को दिखाया गया है, और इसमें बताया गया है कि महिला सैनिक ने भी इसमें विशेष योगदान दिया है और महिला सैनिक अधिकारी की प्रतिमा से देश की सकती और साहस को दिखाती है, और इस पंडाल में राष्ट्रीय गौरव को भी दिखाया गया है पूरे पंडाल में देशभक्त और राष्ट्रीयता झलकती है, और इस पंडाल में AI तकनीकी का उपयोग किया गया है जो पंडाल को और आकर्षक बनाता हैl

दुर्गा पूजा 2025 कोलकाता पंडाल ऑपरेशन सिंदूर में क्या बवाल हुआ ?

ऑपरेशन सिंदूर थीम पंडाल में कुछ बवाल हुआ है कई सोशल मीडियो और रिपोर्ट्स का कहना है कि कोलकाता पुलिस ने आवाज और लाइट सिस्टम के लिए नोटिस जारी किया है और कहा है कि निर्धारित डेसिबल स्तर से अधिक थी कुछ लोगों इस मामले में आरोप भी लगा रहे है कि यहां की प्रशासन इसको रोकने और बंद करने का प्रयास कर रही है लेकिन कोई पक्की और आधिकारिक जानकारी नहीं है इस लिए इसपर विश्वास कर पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है हालांकि रिपोर्टर बता रहे है कि बवाल के बाद भी पंडाल भी तक खड़ा हैl

निष्कर्ष

ऑपरेशन सिंदूर थीम पंडाल सिर्फ एक पंडाल नहीं है बल्कि राष्ट्रीय गौरव और राष्ट्रीयता का प्रतीक है इस पंडाल के माध्यम से लोगों में देश प्रेम को भावना उत्पन्न होगी और इस पंडाल के माध्यम से महिला शक्ति को भी दिखाया गया है और ये संदेश दिया गया है कि महिलाएं भी अपने और अपने देश की रक्षा कर सकती है किसी महिला भी अपने देश के प्रति प्रेम और बलिदान की भावना रखती हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *