जबरदस्त खबर रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने की सगाई ये खबर सोशल मीडिया और फैंस के दिलों में तहलका मचा रही है..

सगाई
सोशल मीडिया रिपोर्ट्स का कहां है की रश्मिका और विजय ने हैदराबाद में एक निजी फक्शन में सगाई कर ली है और एक फंक्शन में पारिवारिक लोग और मित्र नहीं शामिल थे और उनका ये भी कहना है कि विजय की टीम ने इस सगाई की न्यूज दी है और ये भी बताया है कि शादी लगभग फरवरी 2026 तक होने की संभावना है और ये खबर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ट्रेंड कर रही हैl
क्या उनकी जोड़ी ठीक होगी
तो अगर बात करे इनकी जोड़ी की तो एक सामने आ रही है कि इनकी जोड़ी की बात बहुत लंबे समय से चल रही है इन दोनों ने 2018 में फिल्म गीता गोविन्द और 2019 में डियर कामरेड में जब दोनों ने काम किया तभी से इनके जोड़ी और रिश्ते को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी लेकिन केवल सोशल मीडिया और फैंस अनुमान लगा रहे है लेकिन दोनों ने आज तक कोई खुलासा नहीं किया था और अब जा कर इन दोनों की सगाई की खबर सामने आई हैl
फैंस की खुशी
अगर इन दोनों की जोड़ी बन गई तो फैंस के दिलों में बहुत ज्यादा खुशी होगी और रश्मिका एक बहुत जानी मानी ऐक्टर है और इनको करोड़ों फैंस हैं और इनकी मूवी को बहुत ज्यादा देखा जाता है और इस इंडस्ट्री में इनकी बहुत इज्जत है और अगर बात करे विजय की तो वो भी एक बहुत पॉपुलर और फेमस है इनके भी फैंस बहुत है और इनकी मूवी को भी पसंद किया ज्यादा है और इसी बेस पर फैंस इनकी जोड़ी से बहुत ज्यादा खुश हैl
निष्कर्ष
रश्मिका और विजय की सगाई की खबर की बात करे तो ये खबर सोशल मीडिया पे भी है और बताया जा रहा है कि ये न्यूज काफी हद तक सच्ची भी हो सकती है और ये भी कहा जा रहा है कि विजय के दोस्तो ने इनकी सगाई की खबर दी है कुछ भी हो लेकिन ये खबर सोशल मीडिया पर छाए हुआ है और फैंस भी इस न्यूज से बहुत खुश हैl