AI और न्यू टेक्नोलॉजी:- जाने कैसे 2025 में दुनिया बदल रही है..

दोस्तो आज के समय में टेक्नोलॉजी और AI इतना आगे बढ़ गई है कि वो बेहतरीन वर्क के साथ साथ अब इंसानों की तरह इमोशन और सोच भी रख सकती है और इंसानों की तरह लिख भी सकती है और सबसे बड़ी बात अब ये वीडियो भी बना सकती है और 2025 में AI ने सब कुछ संभव कर दिया है जो अब तक हमने सोचा भी नहीं होगा और ये अब टेक्नोलॉजी नहीं बल्कि हर आदमी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा भी बन गया है और ये लगातार बढ़ता ही जा रहा हैl
AI ने क्या क्या आसान किया है ?
वीडियो बनाने में आसानी
AI ने वीडियो बनाने के काम को एकदम आसान कर दिया है जहां लोग पहले वीडियो बनाने में घंटों परेशान रहते थे लेकिन अब AI ने इस काम को एकदम आसान कर दिया है आप एक क्लिक पे वीडियो को बना सकते है आपकी केवल एक टेक्स्ट और आइडिया देना है और AI उसको बना कर तैयार कर देगा और इससे आप एक फिल्म जैसे वीडियो बना सकते है जैसे Runway, Pika Labs जैसे टूल्स से आप एक फिल्म जैसी वीडियो बना सकते है ये टेक्नोलॉजी कंटेंट क्रिएटर्स और और यूट्यूबर्स के लिए एक बहुत बड़ा उपहार हो सकता हैl
मोबाइल फोन स्मार्ट हो गए है
AI आज के समय में इतना आगे है कि मोबाइल फोन में जब से AI आ गया है तब से हमारे सारे काम और आसान हो गया है जहां पहले फोन से चैट, कॉल और वीडियो ही देखा जाता था लेकिन अब AI के आने के बाद ये फोन हमे बहुत कुछ सिखाता भी है ये हमारे चलने बैठने और डेली रूटीन के देखकर हमे सुझाव देता है और हमे बताता है कैसे हम अपनी कमियों को सुधार सकते है और इसके आने के बाद हमारे फोन में जो कुछ डेटा और जानकारी होती है वो अब और सुरक्षित हो जाता हैl

सर्विस नौकरी में बदलाव
AI अब नौकरी और सर्विस की दुनिया में भी आ गई है जिससे बहुत सी नौकरियों बदल गई है और AI के आने के बाद नौकरी के क्षेत्र में बहुत बदलाव हुआ है AI के आने के बाद अब नौकरी में कुछ और स्किल्स की जरूरत होने वाली है और अगर आप को अपनी लाइफ में आगे बढ़ना है तो आप AI स्किल्स सीखते है तो आपका भविष्य अच्छा होगाl
निष्कर्ष
आज AI इतना आगे बढ़ गया है कि लोग जमीन पर बैठ कर आसमान के अंदर का दृश्य देख सकते है और AI जब से मोबाइल में आ गया है जब से मोबाइल सारे काम को घर पे ही कर देता है जिस काम के लिए हमे पहले मार्केट जाना पड़ता था और। पैसे देके काम करवाना पड़ता था वो अब AI ने फ्री में ओर जल्दी से कर देता है और AI हमारे भविष्य को भी आसान बना देगाl