Google Pixel 10 pro XL:- एक जबरजस्त फोन जिसमें दमदार बैटरी,स्ट्रांग फीचर्स, प्रीमियम लुक दिया गया है और कीमत बस इतनी……

Google ने लांच कर दिया है अपना एक नया फोन जिसमें दमदार फीचर जबरदस्त बैटरी और स्मूथ कैमरा के साथ यह फोन मार्केट में अपना दबदबा कायम कर रहा है इस फोन के नाम में ही EX है जिसका मतलब होता है Extra Large और यह फोन अबकी बार काफी अपडेट के साथ आ रहा है और इस फोन में अबकी बार नए-नए फीचर्स भी ऐड किए गए हैं|

1. प्रीमियम डिजाइन एंड डिस्प्ले
Google Pixel 10 pro XL फोन काफी प्रीमियम डिजाइन के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है और इसमें अबकी बार डिजाइन में भी काफी अपडेट किए गए हैं फोन में 6.8 इंच OLED (super actua) डिस्पले दिया गया है जो LTPO तकनीकी से लैस है और इसमें ब्राइटनेस पिक 3,300 nits दी गई हैं 120 Hz रिफ्रेश रेट भी है|
फोन में पिक्सल 1344 ×2992 और सबसे खास बात इसमें Gorilla Glass Victus 2 cover glass दिया गया है इसकी डिजाइन में पॉलिश्ड मेटल फ्रेम, मैट बैक ग्लास और इसका वजन 232 ग्राम कर दिया गया है साइज (162.8 × 76.6 × 8.5 मिमी) दिया गया है|
2. कैमरा सेटअप
Google Pixel 10 pro XL फोन में कैमरा काफी स्मूथ और अच्छा बनाया गया है इस फोन में 50 MP बैक कैमरा और 48 MP अल्ट्रा वाइड और 48 MP(ऑप्टिकल) टेलीफोटो और इस फोन में कैमरे का प्रदर्शन आईफोन 16 प्रो मैक्स और सैमसंग गैलेक्सी ps24 से बराबर या उससे बेहतर माना गया है|
Camera में सबसे खास बात यह है कि इसमें AI की सहायता से 100 एक्स तक डिजिटल जूम और इसका रिस्पांस लगभग ठीक ही है लेकिन कभी-कभी AI hallucination जैसा भी हो सकता है|
3. प्रोसेसर
Google Pixel 10 pro XL फोन का प्रोसेसर भी काफी दमदार बनाया गया है इसमें गूगल ट्रेक्शन G5 चिपसेट लगा है यह फोन 16GB रैम के साथ आता है फोन की सबसे खास बात यह है कि यह एंड्रॉयड 16 पर आधारित है और 7 साल तक अपडेट का ऑप्शन भी मिलता है इसमें 30 नैनोमीटर TSMC और CPU में 30% और AI TPU में 60% का बेहतर प्रदर्शन दिया गया है|
4. दमदार बैटरी और चार्जिंग
इस फोन में बहुत ही दमदार बैटरी दी गई है इस फोन में 5200 mAh की बैटरी दी गई है जो अब तक के Pixel phone की सबसे बड़ी बैटरी है और इस फोन में चार्जिंग भी काफी बेहतरीन दी गई है 45 W की तेज वायर्ड चार्जिंग दी गई हैं और इसमें Qi2 मैगनेटिक वायरलेस चार्जिंग दी गई है जो 25 W के स्पोर्ट के साथ है|
5. AI फीचर्स
Google Pixel 10 pro XL फोन में AI के कई फीचर्स दिए गए हैं जैसे Magic Cue:- एक ऐसा डिवाइस gmail कैलेंडर आदि से रिलेटिव नोटिफिकेशंस को बातचीत या कीबोर्ड पर तुरंत दिखता है इसमें AI के फीचर Camera coach और Voice Translate & Ask Photo जैसे बहुत सारे फीचर दिए गए हैं इसमें कॉल में रियल टाइम अनुवाद का ऑप्शन भी दिया गया है और इसमें AI फीचर ने एडिटिंग में भी काफी सहायता की है|
6. कीमत और लॉन्च डेट
फोन की कीमत भारत में 1,24,999 रुपए है और अंतरराष्ट्रीय स्थान पर इसकी कीमत कम या ज्यादा हो सकती है और यह फोन 20 अगस्त 2025 को लॉन्च अनाउंसमेंट कर दी गई थी और 28 अगस्त 2025 को यह स्टरों और शॉप पर अवेलेबल हो जाएगा|
निष्कर्ष
Google Pixel 10 pro XL फोन एक ऐसा फोन है जो बेहतरीन फीचरों से भरा है साथ ही साथ इसमें AI फीचर भी भर भर कर दिए गए हैं यदि आप भी एक ऐसा फोन ढूंढ रहे हो जिसमें जबरदस्त फीचर और परफॉर्मेंस तो यह फोन आपके लिए बहुत बेस्ट हो सकता है क्योंकि इस फोन में ऐसे ऐसे फीचर दिए गए हैं जो किसी और फोन में नहीं दिए गए और इसमें इतनी बैटरी पावर दी गई है कि जितना किसी भी पिक्सल फोन में नहीं होती|