GST 2.0 भारत सरकार का दमदार फैसला,किन सामानों पर tax कम हुआ और किन पर ज्यादा जाने पूरी जानकारी

GST 2.0 जाने उद्देश्य और परिचय

GST 2.0 भारत सरकार का एक बड़ा और दमदार फैसला, भारत सरकार ने अपनी 56वीं GST परिषद की बैठक में एक न्यू GST Tax नियम बनाया गया जिसे GST 2.0 दिया गया, जो GST Tax के चार स्लैब 5%, 12%, 18%, 28% को कम करके दो मुख्य स्लैब 5% और 18% कर दिया गया है साथ में एक नया विशेष स्लैब 40% GST Tax जो सिन या लग्जरी वस्तुओं के लिए है ये बदलाव भारत में 22 September 2025 से लागू कर दिया जाएगा और इसके उद्देश्य कुछ Tax विवादों को खत्म करने का है और सरकार के ये विचार है कि tax कम कर देने से लोग बड़े आराम से tax को अदा कर सकते है और पुराना tax कर भी मिल जाएगा हालांकि गवर्मेंट को कुछ नुकसान भी है लेकिन सरकार कुछ वस्तुओं पर tax ज्यादा करके उसको बराबर कर लेगीl

जाने कौन कौन सी वस्तुएं सस्ती हुई है

एजुकेशन सम्बन्धी वस्तुएँ

जैसे नक्शे,ग्लोब, पेंसिल, नोटबुक, अभ्यास बुक्स, रंग, जैसे अन्य एजुकेशन सम्बन्धी वस्तुएँ पर tax पहले 12% -5% से कम हो कर 0% शून्यl

घरेलू और खाद्य पदार्थ

जैसे घी, पनीर, बटर, कंडेस्ड, मिल्क, ब्रेड, आटा, पिज्जा, नमकीन, जैसे अन्य खाद्य और घरेलू पदार्थों पर tax 12% या 18% से घटकर 5% या 0% शून्यl

व्यक्तिगत और धुलाई वाला सामान

साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, टूथब्रश, हेयर ऑयल, टूथपाउडर, सेविंगक्रीम, जैसे अन्य सामान में 18% से घटकर 5% l

घरेलू सामान

बर्तन, किचनवेयर, टेबलवेयर, छाते, लकड़ी फर्नीचर, जैसे अन्य वस्तु पर tax 12% से कम घटकर 5% l

चिकित्सा उपकरण और बीमा

व्यक्तिगत बीमा और स्वास्थ्य बीमा अब पूरी तरह से शून्य 0% हो गया है और चिकित्सा से संबंधित सभी उपकरण और सामग्री जैसे थर्मामीटर पर 18% tax से अब 5% कर दिया गया है और मेडिकल ग्रेड, ऑक्सीजन टेस्ट स्ट्रिप्स और दृष्टि सुधार चश्मे जैसे अन्य चिकित्सा संबंधित सामग्रियों मे 12% Tax को घटाकर 5% l

कृषक और कृषि उपकरण

जैसे ट्रैक्टर, ड्रिप इरिगेशन, कृषि मशीनें और उर्वरक जैसे कृषि उपकरण और सामग्री में 12% Tax घटकर 5% l

मोटर वाहन

छोटी कारें जो 4 मीटर से कम लंबी हो ओर जिनमें 1200 CC या उससे कम पेट्रोल और 1500 CC से कम डीजल इंजन हो उनपर 28% tax को घटाकर 18% कर दिया गया है और मोटरसाइकिल जिसमें 350 CC से कम और ऑटोपार्ट्स, 3 व्हीलर्स,Buses, Trucks पर 28% Tax घटकर 18% हो गया है इलेक्ट्रिक वाहन में कोई गिरावट नहीं हुई है इसमें 5% ही है पहले लग्जरी और बड़ी गाड़ियों पर 22% सेस लगता था और 28% GST जो टोटल करके 50% तक का tax बन जाता था लेकिन अब गवर्मेंट ने सेस को हटा दिया है और tax कम करके 40% l

घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण AC, TV 33 इंच से बड़ी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन जैसे अन्य उपकरण में Tax 28% से घटकर 18% l

घर निर्माण सामग्री

लोहा और स्टील, सीमेंट, मार्बल, ग्रेनाइट, टाइल्स, ईंट, जैसे निर्माण सामग्री में भी टेक्स 28% से 18% और कुछ में 12% से घटकर 5% l

स्टोर सेवाएं

कोल्ड स्टोर, वेयरहाउसिंग, होटल रूम जिसका 7500 प्रतिदिन का किराया हो जैसे सेवाओं पर 12% से घटकर 5% और कुछ में 18% से घटकर 5% होगाl

अन्य सेवाएं

जैसे जिम, सैलून, योग आदि जैसे सेवाओं में भी tax 18% से कम होकर 5% l

किन सामग्री पर GST Tax ज्यादा होगा जाने

सॉफ्ट ड्रिंक, शक्कर युक्त वा कैफ़ीन युक्त पेय, तम्बाकू, सिगरट में tax 28% से बढ़कर अब 40% होगा सटीक श्रेणी सरकार ने सिन लक्जरी कैटेगरी में डाली हैl

निष्कर्ष

सरकार ये फैसला अच्छा साबित हो सकता है क्यों कि सरकार ने एजुकेशन सम्बन्धी वस्तुएँ पर कोई टैक्स नहीं लगाया जिस कारण गरीब आदमी भी अपने बच्चों को एजुकेशन देगा और Tax कम करने से हमारे देश में उन्नति और विकास की प्रक्रिया भी आगे बढ़ेगी और साथ ही हमें देश की अर्थव्यवस्था भी अच्छी होगी सरकार ने कुछ ऐसी भी चीजें है जिस पर टैक्स बढ़ा भी दिया है जो सरकार ने अपने अनुसार कार्य किया हैं हालांकि इससे कुछ सामान महंगे भी हो सकते है नोट आर्टिकल में कुछ जानकारी सोशल मीडियो से भी ली गई है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *