Hero Xoom 160 , एक मैक्सी स्कूटर जिसमें प्रीमियम एडवेंचर स्टाइल,लुकिंग और दमदार फीचर्स है जाने कीमत..

Hero Xoom 160 स्कूटर हीरो कंपनी का पहले प्रीमियम एडवेंचर स्टाइल वाला मैक्सी स्कूटर है और स्कूटर में काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं और यह स्कूटर कुछ राइट फ्रेंडली ऑप्शंस को चुनौती दे सकता है इसे Bharat Mobility Global Expo 2025 में पेश किया गया है यह हीरो का पहले एडवेंचर स्टाइल मैक्सी स्कूटर होने के साथ-साथ एक बेस्ट स्कूटर भी होगाl

कीमत और डिजाइन

Hero Xoom 160 कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 1,48,500 (एक्स शोरूम) है और अगर इसकी डिजाइन की बात करें तो स्कूटर में एडवेंचर स्टाइलिंग दी गई है इसमें मस्कुलर बॉडीवर्क, लंबा टिंटेड विंडस्क्रीन और साथ ही सिंगल पेस शीट दी गई हैं इसमें 14 इंच एलॉय व्हील्स पर ब्लॉक पैटर्न टायर जो रफ और ऑफ रोड क्षमताओं में मदद करता है इसमें कई फ्रंट सस्पेंशन भी दिए गए हैं और फ्रंट डिस्क ब्रेक (240mm)भी दिया गया हैंl

दमदार इंजन और प्रदर्शन

Hero Xoom 160 में काफी अच्छा इंजन प्रदर्शन देखने को मिलता है इसमें 156cc का इंजन दिया गया है इंजन के पावर की बात करें तो 14.6 bhp @8,000 rpm और टॉर्क 14 Nm @6,500 rpm दिया गया है और साथ ही लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, 4 वाल्व और SOHC भी दिया गया हैं इसमें CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गए है सबसे खास बात यह है कि अगर इसमें माइलेज की बात करें तो लगभग 40-41 kmpl का माइलेज देखने को मिलता है और इस स्कूटर में अच्छा प्रदर्शन दिया गया हैl

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

स्कूटर में अच्छे फीचर और टेक्नोलॉजी भी गई है इसमें स्मार्ट key, key लेस पास दी गई है जिससे स्कूटर को स्टार्ट और लॉक अनलॉक करने में हेल्प होती है और सबसे खास बात इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर भी दी गई है जिसमें ब्लूटूथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन कॉल एसएमएस अलर्ट्स आदि फीचर्स उपलब्ध है और साथ ही इसमें डुअल चैम्बर LED हेडलैंप और साथ ही i3s टेक्नोलॉजी और साथ ही USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गए हैl

अन्य स्पेसिफिकेशन

इसका वजन (कर्ब) 142 kg हैं और इसमें अगर फ्यूल टैंक क्षमता की बात करें तो 7 लीटर है और अगर सेट की ऊंचाई की बात करें तो 787 mm हैं और ग्राउंड क्लियरेंस लगभग 155 mm है स्कूटर की लंबाई की बात करें तो 1983 mm लंबा है और 772 mm चौड़ा है और 1214 mm इसकी ऊंचाई हैl

निष्कर्ष

यह स्कूटर हीरो कंपनी का पहला प्रीमियम एडवेंचर स्टाइल वाला मैक्सी स्कूटर होने के साथ-साथ एक बेस्ट और बेहतरीन स्कूटर भी होगा साथ ही अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें बहुत दमदार फीचर्स भी दिए गए हैं फीचर्स और दमदारी के हिसाब से यह स्कूटर ड्राइव में भी बहुत सहायक होगा क्योंकि इसमें नई-नई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है साथ ही स्कूटर को प्रीमियम डिजाइन भी दी गई है और अगर इसके फीचर की बात करें तो इसमें इतनी फीचर दिए गए हैं कि जो ड्राइव करने वाले को फुल सपोर्ट और हेल्प करेगा इसमें टेक्नोलॉजी में नो कॉम्प्रोमाइज की गई है और साथ ही इंजन को भी काफी दमदार बनाया गया हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *