iPhone 17 और iPhone 16 कंपेयर:- दोनों के फीचर्स, कैमरा, बैटरी और कीमत के बारे में फुल डिटेल्स..

कैमरा सेटअप

सबसे पहले iPhone 17 में अगर कैमरा सेटअप की बात करे तो इसमें नया 48MP Dual Fusion कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका बेस्ट रिजल्ट सबसे ज्यादा लो लाइट और डिटेल शॉट्स में है और अगर इसमें फ्रंट कैमरे की बात करे तो 18MP फ्रंट कैमरा दिया गया है और इसमें एक साथ फ्रंट और बैक वीडियो रिकॉर्डिंग (Center stage और Dual Capture) जैसी नई तकनीकी दी गई है और अब बात करे iPhone 16 में भी 48MP कैमरा और 18 MP फ्रंट कैमरा था लेकिन इसमें ये Dual Capture जैसी नई और बेहतरीन तकनीकी नहीं दी गई थीl

बैटरी और चार्जिंग

iPhone 17 में अगर बैटरी की बात करे तो इसमें iPhone 16 से बेहतर बैटरी दी गई है और बताया जा रहा है कि इसमें All Day Battery Life दी गई है मतलब आप इसको एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन नॉर्मली चला सकते है और अगर iPhone 16 की बात करे तो इसमें लगभग 27 घंटे तक वीडियो प्ले बैक दे सकता था लेकिन iPhone 17 में इसको और बेहतर कर दी गया है मतलब iPhone 17 जो है वो iPhone 16 से बैटरी मामले भी काफी बेहतर हैl

डिस्प्ले ओर डिजाइन

सबसे पहले iPhone 17 की बात करे तो इसमें 6.3 इंच का Super Retina XDR Pro Motion डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz का है जिस वजह से ये ज्यादा स्मूथ और रिफ्रेशिंग अनुभव देता है और सबसे खास बात ये कि इसमें नया Ceramic Shield 2 दिया गया है जो पुराने वाले मॉडल से तीन गुना ज्यादा मजबूत साबित होगा अब अगर iPhone 16 की बात करे तो इसमें 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है लेकिन इसमें Pro Motion का 120Hz सपोर्ट नहीं दिया गया था और सबसे खास बात है कि इसमें भी Ceramic Shield थीं लेकिन पुराने जनरेशन का था और अगर डिजाइन की बात करे तो iPhone 17 में 16 की तुलना में काफी अधिक प्रीमियम बनाया गया हैl

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर

iPhone 17 में एक नया A19 चिप दिया गया है ये चिप बहुत पॉवरफुल और तेज वर्क करती है और इसमें iPhone 16 से लगभग दो गुना अधिक ग्राफिक GPU का प्रदर्शन देखने को मिलता है और अगर iPhone 16 की बात करे तो इसमें A18 चिप दिया गया था वो भी काफी पॉवरफुल था लेकिन iPhone 17 से कम एडवांस था और दोनों Phones में iOS का सपोर्ट और Apple Intelligence फीचर्स उपलब्ध है और दोनों हो फोन बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले है लेकिन iPhone 17 ज्यादा एडवांस हैl

स्पेशल फीचर्स

सबसे स्पेशल फीचर को बात करे तो iPhone 17 में नया Action Button दिया गया है जिससे आप अपनी मनपसंद की शॉर्टकट या फीचर से कस्टमाइज कर सकते है और एक और बात iPhone 17 में Dynamic Island और लाइव एक्टिविटी सपोर्ट भी दिया गया है अब बात करते है iPhone 16 की इसमें भी Dynamic Island था लेकिन केवल pro मॉडल्स में ही एक्शन बटन का ऑप्शन दिया गया थाl

कीमत और कलर ऑप्शन

सबसे पहले अगर iPhone 17 की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत ₹82,900 से ₹2,29,900 है और अगर iPhone 16 की बात करे तो इसकी कीमत ₹79,900 से ₹1,39,900 तक थी और अगर कलर ऑप्शन की बात करे तो iPhone 17 में अबकी बार बहुत बेहतरीन कलर ऑप्शन दिया गया है Lavender, Sage, Mist Blue, White, Black और अगर iPhone 16 की बात करे तो इसमें Black, White, Pink, Teal, Ultramarine जैसे कलर ऑप्शन दिए गए थेl

निष्कर्ष

अगर आप भी एक प्रीमियम, लक्जरी और नई और बेहतरीन तकनीकी वाला फोन ढूंढ रहे है तो iPhone 17 आप के लिए बेस्ट हो सकता है लेकिन अगर आप थोड़ा कम पैसों में ही एक प्रीमियम फोन लेना चाहते है तो iPhone 16 आपके लिए बेस्ट होगा और आप को बता दूं ये दोनों ही फोन ठीक है लेकिन iPhone 17 जो है वो iPhone 16 से ज्यादा बेस्ट है लेकिन ये प्राइस में भी 16 से ज्यादा महंगा है लेकिन इसमें कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैंl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *