Itel Super Guru 4G Max:- बेस्ट 4G कीपैड फोन 2025,जाने फीचर्स, कैमरा,कीमत,ओर बैटरी

1. कीमत
Itel Super Guru 4G Max फोन की कीमत ₹2,099- ₹2,399 है जिस हिसाब से इस फोन में फीचर दिए गए हैं उसे हिसाब से इस फोन की कीमत कुछ भी नहीं है|
2. कैमरा
Itel Super Guru 4G Max मोबाइल की कीमत के हिसाब से इसका कैमरा ठीक-ठाक है इसमें 0.3 MP रियल कैमरा जिसमें LED फ्लैश भी है कैमरे में कुछ अच्छे फीचर होने की वजह से इसमें फोटो भी अच्छा आता है और फोटो क्लियर आता है|
3. स्टोरेज
Itel Super Guru 4G Max फोन में स्टोरेज भी अच्छा दिया गया है इसमें SD कार्ड के जरिए 64 GB का एक बड़ा स्टोरेज दिया गया SD card स्पोर्ट की वजह से इसका स्टोरेज इतना ज्यादा हो जाता है कि आप बड़े आराम से वीडियो, फिल्म और बहुत से फोटो भी रख सकते है|
4. बैटरी और चार्जिंग
Itel Super Guru 4G Max फोन में 2000 mAh बैटरी दी गई है जो टाइप C USB चार्जिंग सपोर्ट करती है इस फोन की चार्जिंग लगभग 22 घंटे टॉक टाइम देती है और लगभग 30 दोनों का स्टैंड बाय टाइम देती है इतनी बैटरी पावर होने की वजह से ये फोन बैटरी बैकअप भी अच्छा है|

5. डिस्पले
Itel Super Guru 4G Max फोन का डिस्प्ले भी काफी अच्छा बनाया गया है इसमें 3 इंच का TFT डिस्प्ले जो फीचर फोन की कैटेगरी में काफी बेस्ट डिस्पले माना जाता है डिस्पले की लुकिंग इतनी बेस्ट बनाई गई है इसे देखने पर ऐसा लगता है कि ये कीपैड नहीं बल्कि स्माटफोन हो और इसका डिस्पले भी अच्छे से वर्क करता है|
6. डिजाइन
Itel Super Guru 4G Max फोन की डिजाइन भी काफी प्रीमियम बनाई गई है इस फोन में प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन (PMMC एक्रेलिक ग्लास) जो फोन को काफी मजबूत और स्टाइलिश बनता है और फोन की ग्लास बैक डिजाइन इतनी अच्छी बनाई गई है जो इसे एक ऐसा लुक देता है जिससे ये फोन एक कीमती फोन लगता है|
7. भाषा
Itel Super Guru 4G Max फोन 13 भारतीय भाषाओं का ज्ञान रखता है अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, गुजराती, बंगाली, मराठी, ओड़िया, असमिया, और उर्दू जैसी भाषाओं को यह फोन अच्छी तरीके से समझ पाता है|
8. 4G और AI
यह भारत का पहला ऐसा कीपैड फोन है जिसमें AI enabled feature दिया गया है कि इस फोन में वॉइस कमांड सिस्टम दिया गया है यह अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में वॉइस कमांड को समझ जाता है और उसको पूरा भी करता है जैसे कॉल करना मैसेज करना जैसे अन्य एक्टिविटी इसमें किंग वॉइस फीचर भी दिए गए हैं जो हिंदी और इंग्लिश दोनों में वर्क करते हैं किंग वॉइस के जरिए आप मैसेज को हिंदी और इंग्लिश दोनों में मोबाइल से सुन सकते हैं|
9. फोन की कनेक्टिविटी
- Dual 4G voLTE
- Bluetooth
- Wireless FM radio
- Type C USB
- 3.5 mm headphone jaik
- WiFi/GPS
निष्कर्ष
Itel Super Guru 4G Max फोन भारत का एक ऐसा पहला कीपैड फोन होगा जो आई और वॉइस कमांड वाले फीचर के साथ लॉन्च हुआ है और इसकी लॉन्च डेट कुछ रिपोर्टर के अनुसार 23 जुलाई 2025 के लगभग हो सकती है और फोन मार्केट में अपने फीचर और कीमत की वजह से तहलका मजा कर रख दिया है|