Mahindra BE 6 Batman Edition:- एक प्रीमियम डिमांडेड एंड एक स्पेशल इलेक्ट्रिक SUV, जाने फीचर ,कीमत और लॉच डेट

Follow Us On Instagram Follow Us

Mahindra BE 6 Batman Edition

15 अगस्त 2025 को महिंद्रा ने एक ऐसी कर लॉन्च की है जिसने पूरे मार्केट में दबदबा बना कर रख दिया है जी हां महिंद्रा ने एक ऐसी कर लॉन्च की है जो एक प्रीमियम Quality और लग्जरियस फील कराती है जिसका नाम है BE 6 Batman Edition स्पेशल इलेक्ट्रिक SUV है और यह केवल 300 यूनिट तक ही सीमित है और इसकी कीमत अराउंड 25 से 30 लाख के बीच में है और यह विशेष रूप से बैटमैन थीम से प्रेरित है|

प्रॉपर्टीज

1. कलर और फिनिश

Mahindra की इस कार BE 6 Batman Edition में बहुत ही प्रीमियम कलर दिया गया है जो इस कार को एक luxuries लुक देता है इसमें मेट ब्लैक पेंट है और इसमें गोल्ड कलर मेटरिल से फिनिशिंग की गई है|

2. बुकिंग और डिलीवरी

महिंद्रा की इस BE 6 Batman Edition की बुकिंग 23 अगस्त 2025 से शुरू हो जाए ही। और खुशी की बात ये है कि 20 सितंबर 2025 से इसकी डिलीवरी भी शुरू हो रही है और 20 सितंबर को International Batman Day भी है।

3.Batman themed decals और बैज

महिंद्रा की इस कर BE 6 Batman Edition में फ्रंट पर बैटमैन decal or , इसमें BE 6 × The Dark Knight” or Hubs कैप्स भी दी गई है|

4. इंटरियर और फीचर्स

महिंद्रा की इस कार BE 6 Batman Edition में 20 इंच आयाल व्हील्स दिया गया है और इस कार में Batman Edition वाली नंबर प्लेट इस कार में भर भर कर नए फीचर्स दिए गए है इसमें स्टाइलिश शीट, बूस्ट बटन और कस्टम की fob पर Batman emblem दिया गया है और इसमें इन टच कंट्रोलर और इसमें प्रोजेक्शन भी दिए गए है और इस कार की बनावट भी प्रीमियम है इसमें विशेष डिजाइन के साथ लेदर upholstery भी हैं|

5. तकनीकी स्पेसिफिकेशन

BE 6 Batman Edition कार में बैटरी Quality भी अच्छी दी गई है इसमें 79 kwh बैटरी है और यह एडिशन pack three वैरियंट पर आधारित है इस कार में रेंज भी काफी अच्छा दिया गया है ARAI के अनुसार एक चार्ज में 682-683 KW, इस कार में बहुत तगड़ी Power दी गई इसमें इलेक्ट्रिक मोटर लगभग 286 HP और 380 Nm टार्क प्रदान करती है इस कार में चार्जिंग सिस्टम भी काफी अच्छा है इसमें 140 KW DC फास्ट चार्जर से 0-80% तक केवल 20 मिनट में चार्ज और ये कार प्रीमियम मॉडल में है|

6. अन्य सुविधा

इस कार में केवल 300 यूनिट्स ही उपलब्ध है और इसमें 79केवी बैटरी है इस कार का कलर भी कभी प्रीमियम है और इसमें DC fast charging Available.

निष्कर्ष

महिंद्रा BE 6 Batman Edition एक ऐसी गाड़ी है जो एक लग्जरियस एंड प्रीमियम लोक प्रोवाइड करती है इसमें प्रीमियम लुक एंड स्टाइलिश डिजाइन होती है जो लोगों को काफी पसंद आती है और इसमें लंबी इलेक्ट्रॉनिक रेंज और फास्ट चार्जिंग भी पाई जाती है इसे भारतीय EV मार्केट में काफी पसंद किया जाता है जो लोग SUV में लग्जरियस परफॉर्मेंस और प्रीमियम क्वालिटी चाहते हैं तो उनके लिए यह कर बेस्ट होगी यह कर 15 अगस्त 2025 को लॉन्च हो गई है और इसकी बुकिंग भी 23 अगस्त 2025 से शुरू हो जाएगी और सबसे खास बात यह है कि इसकी डिलीवरी भी 20 सितंबर 2025 से शुरू हो जाएगी SUV की दुनिया में यह बहुत ही बेहतरीन कर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *