Maruti Suzuki Victoris 2025 एक दमदार और लक्जरी SUV जाने कीमत और फीचर्स….

1. कीमत और लॉन्च डेट
इस कार की कीमत बेस वेरिएंट ₹9.5 लाख (एक्स शोरूम)
और टॉप वेरिएंट ₹17 से 18 लाख (एक्स शोरूम) है और साथ ही अगर इसके लॉन्च डेट की बात करे तो ये कार भारत में 3 सितंबर 2025 को लांच कर दी गई है|
2. बेहतरीन फीचर्स
अबकी बार Maruti Suzuki Victoris की टच स्क्रीन को काफी बेहतरीन बनाया गया है इसमें 10.1इंच स्मार्ट प्ले प्रो X टचस्क्रीन वो भी अपडेट के साथ दी गई है साथ में इसमें 64 कलर Ambient Lighting दी गई है साथ ही इसमें एक बेहतरीन फीचर यह दिया गया है कि इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी दिए गए हैं और एक खास बात इसमें वेंटिलेटेड सीट्स भी दी गई है इसमें एक खास फीचर स्मार्ट बूट का भी दिया गया है जो केवल हाथ हिलाने से ही खुल जाता है इसमें वायरलेस चार्जिंग हेड अप डिस्प्ले और बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम भी दिया गया है अबकी बार इस Car को इतना अपडेट करके बनाया गया है कि फीचर्स के मामले में यह बहुत आगे हो गई है|
3. इंजन तो दमदार ही है
Maruti Suzuki Victoris का इंजन दमदार और माइलेज वाला बनाया गया है अगर हम इसमें इंजन की मजबूती की बात करें तो इसका इंजन काफी मजबूत बनाया गया है और इसमें तीन ऑप्शन दिए गए हैं 1.5 L पेट्रोल Mild Hybrid जो एक बेहतरीन माइलेज देती है Strong Hybrid बैटरी + पेट्रोल जो इंजन को स्ट्रांग और माइलेज वाला बनाता है साथ ही इसमें CNG वेरिएंट का ऑप्शन भी दिया गया है इस CNG टैंक को नीचे फिट किया गया है जिसमें बूट स्पेस कम नहीं होगा|

4. डिजाइन जो प्रीमियम है
Maruti Suzuki Victoris की डिजाइन को इतना प्रीमियम बनाया गया है कि एक बार देखने के बाद यह Car एक लग्जरी Car लगती है अगर इस Car की बाहरी डिजाइन की बात करें तो काफी आधुनिक तरीके से बनाया गया है इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप लगाया गया है जो साइड के हिस्से तक को कवर करता है पूरी गाड़ी को बहुत ही प्रीमियम तरीके से डिजाइन किया गया है इसमें क्रोम लाइन का भी डिजाइन किया गया है और इसमें कनेक्ट एलइडी 10 लैंप्स लगाई गई है जो Car को और प्रीमियम लुक देती है|
5. खासियत
इस Maruti Suzuki Victoris की खासियत यह है कि इसमें भर भर कर फीचर दिए गए हैं साथ ही यह Car, Brezza और Grand Vitara के बीच की है जो बहुत बढ़िया परफॉर्मेंस और फीचर्स देती है|
6. सुरक्षा फीचर्स
Maruti Suzuki Victoris की खास बात यह है कि इसको भारत NCAP टेस्ट से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है अगर इसमें सुरक्षा फीचर की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं Full 360 डिग्री कैमरा और साथ ही इसमें ABS और ESP जैसी खूबियां भी दी गई हैं साथ ही इसमें लेवल 2 का ADAS जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं यह Car सुरक्षा के मामले में बहुत आगे है|
7. इसको कंपेयर करें तो
Maruti Suzuki Victoris को अगर अन्य Car से कंपेयर करें तो यह कार Hyundai Creta, kia Selot’s, Honda Elevate, Toyota Hyryder जैसी दमदार कारों को टक्कर दे सकती है इस Car में इन दमदार कारों की तरह ही अच्छे और बेहतरीन फीचर दिए गए हैं|
निष्कर्ष
अगर आपको भी एक ऐसी Car चाहिए जिसमें अगर फीचर की बात करें तो इतने फीचर दिए गए हो कि उतना किसी और Car में ना हो तो यह Car आपके लिए बेस्ट हो सकती है क्योंकि इसमें भर भर कर नए-नए फीचर देखे हैं साथ ही यह Car अंडर बजट में भी है यह ऐसी ऐसी प्रीमियम कारों को टक्कर देगी जो अपने आप में एक लग्जरी Car थी और इस Car का इंजन भी काफी बेहतरीन होने वाला है क्योंकि इसमें इंजन का तीन ऑप्शन दिए गए हैं|