New Toyota Innova Crysta:- दमदार इंजन , लग्जरी फीचर्स और प्रीमियम लुकिंग के साथ, कीमत बस इतनी

भारत में MPV सेगमेंट में Toyota Innova Crysta का नाम सबसे भरोसेमंद गाड़ियों में दिया जाता है यह Car केवल पारिवारिक सदस्यों के लिए ही बेस्ट नहीं बल्कि यात्रियों को लंबी टूरिज्म के लिए भी यह कर बहुत पसंद आती है इसके मॉडल में काफी अपडेट किए गए हैं और अब की बार यह Car प्रीमियम लुकिंग दमदार इंजन लग्जरी फीचर के साथ लांच हैं आईए जानते हैं टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की अपडेट मॉडल को|

1. जबरदस्त डिजाइन और प्रीमियम लुक

नई Toyota Innova Crysta का लुकिंग मॉडल और डिजाइन काफी बेहतरीन कर दिया गया है|
इसमें बड़ी क्रोम फिनिश फ्रंट ग्रिल दी गई है जिससे यह शहर शार्प और बोल्ड लुक देती है|
एलइडी हेडलैंप और DRLs के कारण इसका फ्रंट और ज्यादा प्रीमियम दिखता है|
नए डिजाइन वाले डायमंड कट एलॉय व्हील्स Car को बेहतरीन बनती है|
पीछे की ओर क्रोम गार्निश और LED टेललैंप्स इसे और शानदार बनती हैं|
इन सब अपडेट के बाद यह Car अब पहले से ज्यादा और लुकिंग नजर आती है|

2. दमदार इंजन और जबरदस्त परफॉर्मेंस

Toyota Innova Crysta हमेशा से अपने दमदार इंजन और स्मूथ ड्राइव के लिए जानी जाती है कंपनी ने इस Car का इंजन और दमदार बनाया है|
इसमें 2.4 लीटर डीजल इंजन मिलता है|
इंजन लगभग 148 BHP की पावर और 343 Nm का तर्क पैदा करता है|
इसमें पांच स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है|
ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए इसमें इको और पावर मोड्स दिए गए हैं|
इस कर में परफॉर्मेंस की बात करें तो इस रेंज में आने वाली किसी भी कर में इतनी अच्छी परफॉर्मेंस नहीं होती जितनी अच्छी परफॉर्मेंस टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में है|

3. सेफ्टी फीचर्स

Toyota Innova Crysta हमेशा से अपनी कर में सेफ्टी का विशेष ध्यान रखती है इस टोयोटा इनोवा में सेफ्टी के कई एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं जैसे इसमें 7 सोर्स एयरबैग|
ABS+EBD ब्रेकिंग सिस्टम गाड़ी को स्थिर रखने के लिए|
इस गाड़ी की बॉडी को GOA स्ट्रक्चर से बनाया गया है जो इसको और मजबूत बनाती है|
सबसे इंपोर्टेंट बात यह है कि इस कार ASEAN NCAP से स्टार सेफ्टी रेटिंग भी हासिल कर चुकी है|

4. एडवांस फीचर्स

Toyota Innova Crysta में लेदर मिक्सिंग सेट दी गई है जो कर को काफी लग्जरियस बनती है कैमल टैंन और ब्लैक कलर में मिलती है|
डैशबोर्ड पर वुड फिनिशिंग पेंटिंग दी गई है और एंबिएंट लाइटिंग जो इसे एडवांस लुक देती है|
इसमें 8 इंच टच स्क्रीन दी गई है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट करती है|
खास बात यह है कि यह कर 7 सीटर और 8 सीटर दोनों में उपलब्ध है|

5.कीमत और लॉच डेट

Toyota Innova Crysta की स्टार्टिंग कीमत अराउंड 20 लाख तक है और टॉप वेरिएंट अराउंड 27 लाख तक है|

निष्कर्ष

अगर आप एक ऐसी कार की तलाश में है जो शानदार डिजाइन,दमदार इंजन, लग्जरी इंटीरियर और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन तो ये Toyota Innova Crysta आप के लिए बेस्ट होगी यह कार न केवल बड़े परिवारों के लिए परफेक्ट है बल्कि लंबी यात्रा के लिए भी बेस्ट कार मानी जाती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *