OnePlus Pad 3 भारत में हुआ लॉन्च, जिसमें दमदार फीचर्स और 12,140mAh की बड़ी बैटरी पावर दी गई है जाने कीमत…

OnePlus Pad 3 भारत में लॉन्च हो गया है और सबसे खास बात यह है कि इसमें बैटरी पावर बहुत दमदार दी गई है साथ ही इसको दो स्टोरेज और RAM वेरिएंट में लॉन्च किया गया है इस टैबलेट में फीचर्स भी काफी दमदार दिए गए हैं साथ ही इसकी कीमत भी बहुत कम रखी गई है और टैबलेट में कुछ नए फीचर भी ऐड किए गए हैं साथ ही इस टैबलेट की परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है आइए जाने इसकी फुल डिटेल..

दमदार और बड़ी बैटरी

OnePlus Pad 3 में 12,140mAh की दमदार और बड़ी बैटरी पावर दी गई है अगर हम नॉर्मली टैबलेट की बात करें तो उसके हिसाब से इस टैबलेट की बैटरी पावर बहुत ज्यादा है साथ ही इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है इसकी बैटरी पावर के हिसाब से इसकी बैटरी लाइफ भी अच्छी होगी और चार्जिंग भी तेज होगीl

डिजाइन

OnePlus Pad 3 की डिजाइन को काफी प्रीमियम बनाया गया है दूर से देखने पर यह एक प्रीमियम टैबलेट लगता है इस टैबलेट को Ultra silm लगभग 5.97mm की मेटल यूनिबॉडी के साथ आती है जिस कारण इसकी बॉडी प्रीमियम लगती है और अगर इसका वजन लगभग 675 g हैl

कैमरा सेटअप

OnePlus Pad 3 में अगर कैमरे की बात करे तो इसमें 13 MP रियल कैमरे दिया गया है वो भी LED Flash Light के साथ और इसमें 8 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है और इस टैबलेट में कैमरा क्वालिटी भी अच्छी होने वाली है और इसमें 4k रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी दिया गया है जो कैमरे को ओर बेहतर बनाता हैl

स्पेसिफिकेशंस

OnePlus Pad 3 में अगर प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Snapdragon 8 Elite दिया गया है मोबाइल प्लेटफॉर्म One plus के अनुसार ये दुनिया का सबसे तेज मोबाइल CPU है और इसमें एक साथ तीन ऐप्स स्क्रीन पर ओपन कैनवास के माध्यम से वो भी सीधा ड्रैग वा ड्रॉप कर सकते है साथ ही इसमें कई AI फीचर्स भी दिया गए है जैसे AI writer, AI Summarize जैसे अन्य AI फीचर्स दिए गए हैं और ये टैबलेट Oxygen OS 15 पर आधारित हैंl

कीमत और कलर

OnePlus Pad 3 की शुरुआती कीमत 47,999 के साथ आने वाला है और अगर इसमें कलर ऑप्शन की बात करे तो इसमें Storm Blue और Frosted Silver दिया गया है ये टैबलेट Android 15 पर आधारित है और इसमें 6 साल सिक्योरिटी पैच की गारंटी होगीl

अन्य फीचर्स

इसमें 13.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और साथ ही 12 bit कलर दिया गया है और इसमें 8 स्पीकर सिस्टम दिया गया है और अगर इसमें RAM की बात करे तो 12 GB+ 256GB स्टोरेज दिया गया है और एक ऑप्शन 16GB +512GB है जो यूरोप में है

निष्कर्ष

अगर आप को भी एक ऐसा टैबलेट चाहिए जिसमें दमदार फीचर और बड़ी बैटरी पावर चाहिए तो One plus Pad 3 आप के लिए एक बेस्ट हो सकता है और इसमें AI फीचर्स भी दिए गए है साथ ही इसमें कलर ऑप्शन भी अच्छा दिया गया हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *