Samsung galaxy A 17 5G:- एक प्रीमियम, लुकिंग, डिमांडेड फोन,बेस्ट कैमरा, दमदार बैटरी,जाने फीचर्स और कीमत…

Samsung galaxy A 17 5G प्रीमियम डिमांड और बेस्ट फोन है अबकी बार इस फोन को बहुत लुकिंग और प्रीमियम डिजाइन में तैयार किया गया है सैमसंग के सभी फोन के डिस्प्ले वैसे भी अच्छे होते हैं लेकिन अबकी बार इस फोन का डिस्प्ले और अच्छा बनाएगा फोन में कैमरे क्वालिटी काफी अच्छी दी गई साथ ही इसमें गोरिल्ला डिस्पले भी दिया गया है इसमें IP 54 होने की वजह से हल्के-हल्के पानी की बूंदे और धूल यह आसानी से सहन कर सकता है और खास बात यह है सैमसंग के सभी फोन की मोटाई ज्यादा होती थी लेकिन अबकी बार फोन को काफी पतला बनाया गया|
[1] जबरदस्त कैमरा
Samsung galaxy A 17 5G फोन के कैमरे को अबकी बार बहुत ही जबरदस्त बनाया गया है फोन में 50 MP मुख्य कैमरा दिया गया है और इसमें OIS सपोर्ट भी दिया गया है और 5 MP अल्ट्रा वाइट,2 MP मैक्रो कैमरा दिया गया है सबसे खुशी की बात ये है कि इसमें 13 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है जो सेल्फी और वीडियो कॉल को ओर स्मूथ बनाता है|
[2] दमदार बैटरी और चार्जिंग
Samsung galaxy A 17 5G फोन की बैटरी को काफी दमदार बनाया गया है फोन में 5000 mAh बैटरी पावर दिया है और चार्जिंग सिस्टम भी अच्छा है इसमें 25 W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया गया है|
[3] परफॉर्मेंस और प्रोफेसर
Samsung galaxy A 17 5G फोन की परफॉर्मेंस और प्रोसेसर दोनों अच्छा बनाया गया है इसमें Samsung Exynos 1330 (5nm) दिया गया है अगर फोन में RAM की बात करे तो इसमें तीन RAM ऑप्शन दिया गया है
6 GB +128 GB
8 GB +128 GB
8 GB +256 GB
दिया गया है और इसके स्टोरेज को SD माइक्रो के जरिए 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है और इस फोन की परफॉर्मेंस भी काफी शानदार है|

[4] प्रीमियम डिजाइन और डिस्पले
Samsung galaxy A 17 5G फोन की डिजाइन काफी प्रीमियम बनाया गया है इस फोन को 7.5 mm पतला बॉडी बनाया गया है और इसके किनारे को बहुत पतला बनाया गया है और इसका वजन लगभग 192 G है जो इसके पहले वाले फोन से कम है और खास बात इसमें IP 54 रेटिंग दिया गया है जिससे ये हल्की धूल और पानी की बूंद को सहन कर सकता है और अगर डिस्पले की बात करे तो इसमें 6.7 इंच का super Amoled डिस्पले दिया गए है 90 Hz रिफ्रेश रेट और इसमें FHD+(1080+2340) रिजॉल्यूशन Or 1,100 Nits Brightness दिया गया है इसकी स्क्रीन को प्रीमियम बनाया गया है स्क्रीन में Corning Gorilla Glass Victus का उपयोग किया गया है|
[5] प्रीमियम कलर
Samsung galaxy A 17 5G फोन में काफी प्रीमियम कलर ऑप्शन दिया गया है इसमें Black, Blue, or Grey colour options दिया गया है|
[6] कीमत और लॉन्च डिटेल्स
Samsung galaxy A 17 5G फोन की कीमत तीन ऑप्शन में है ₹18,999, ₹20,499 और ₹23,499 में है और अगर आप SBI और HDFC Bank credit card EMI पर ₹1,000 तक की छूट है और अगर फोन की लॉन्च डेट की बात करे तो रिपोर्टर्स के अनुसार भारत में ये फोन 29 अगस्त 2025 को लॉन्च हुआ है|
[7] फोन की कनेक्टिविटी
- Side mounted फिंगरप्रिंट सेंसर
- NFC
- Bluetooth 5.3
- WiFi
- USB Type C
निष्कर्ष
Samsung galaxy A 17 5G फोन Andorid 15 पर आधारित One UI 7 हैं ये फोन एक शानदार मिडरेंज फोन है अगर आपको सैमसंग का एक बेहतरीन फोन जिसमें बेस्ट कैमरा दमदार बैटरी प्रीमियम डिस्प्ले चाहिए तो यह फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है साथ इसमें फास्ट चार्जिंग भी दी गई है और प्रीमियम कलर भी दिए गए हैं जिसकी कीमत के हिसाब से इसमें बहुत ज्यादा फीचर्स दिया गया है|