Xiaomi लॉन्च करने जा रहा है अपना 17 सीरीज,जिसमें प्रीमियम फीचर्स,दमदार बैटरी और प्रीमियम फोन होने वाला है

Xiaomi के संभावित फीचर्स
मॉडल्स
Xiaomi लॉन्च जाने जा रहा है अपना एक प्रीमियम डिजाइन और दमदार बैटरी वाला एक जबरदस्त फोन,जिसका नाम है Xiaomi 17 अगर इसमें मॉडल की बात करे तो इसमें तीन मॉडल्स दिए गए है जिसमें 17 ,17 Pro, 17 Pro Max तीन प्रीमियम मॉडल्स होने वाले है और रिपोर्ट्स का कहना है जी ये तीनों मॉडल्स बेहतरीन होने वाले है और अगर ये लॉन्च हो गया तो मार्केट में ये दबदबा कायम कर लेगाl
कैमरा सेटअप
Xiaomi 17 सीरीज के कैमरा सेटअप की बात करे तो इसमें Pro और Pro Max मॉडलो में Leica के साथ साझेदारी बनी हुई है और रिपोर्ट्स के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फोन में मुख्य कैमरा 50 MP का होने वाला है और 32 MP मुख्य कैमरा भी होने वाला है और टेलीफोटो लेंस की बात करे तो 5x ऑप्टिकल जूम और लगभग 115 mm का फोकल लैंथ हो सकता है साथ ही बताया जा रहा है कि इसमें अल्ट्रावाइड कैमरा भी होगा और अबकी बार हो सकता है इसके कैमरा qaulity को और बेहतर बनाया जाएl
बैटरी और चार्जिंग
फोन अगर बैटरी की बात करे तो कुछ विश्वसनीय रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जाता है कि अब की बार इस फोन में काफी बड़ी बैटरी हो सकती है अनुमान लगाया गया है कि अबकी बार इसमें 6800mAh से 7000mAh की बैटरी हो सकती है जो इस सीरीज को और ज्यादा बेहतरीन और अच्छा बना देगी और बताया जा रहा है कि 100 W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है और कुछ रिपोर्ट्स का अनुमान है कि कुछ मॉडल्स में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी हो सकता हैl

डिस्प्ले और डिजाइन
अबकी बार इस फोन में सबसे खास बात ये है कि इसके Pro और Pro Max सीरीज में बैक साइड में एक सेकेंडरी स्क्रीन दी जाएगी जिसे कंपनी ने Xiaomi Magic Back Screen नाम दिया गया ये स्क्रीन कैमरे के अगल बगल हो सकती है ये फोन के लुक को और प्रीमियम बना देगी बैक कैमरा आइसलैंड लगभग पूरी चौड़ाई में फैला होगा जिसमें कैमरा + magic स्क्रीन होगी और बताया जा रह है स्टैण्डर्ड मॉडल में ये बैक स्क्रीन नहीं होगी और अगर डिस्प्ले की बात करे तो कुछ मॉडल्स में LTPO OLED स्क्रीन होगी जिसमें अच्छे रिफ्रेज रेट और उच्च ब्राइटनेस हो सकते हैl
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस के मामले में भी ये फोन बहुत बेस्ट हो सकता है इस फोन में अगर प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Snapdragon 8Elite Gen 5 चिपसेट इस्तेमाल हो सकता है और फोन में अगर RAM की बात करे तो रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि 12 और 16 GB RAM दो ऑप्शन में हो सकता है साथ ही अगर इसमें स्टोरेज की बात करे तो 256 GB से लेकर 1 TB तक का अनुमान लगाया गया हैl
निष्कर्ष
Xiaomi 17 सीरीज एक बेस्ट सीरीज हो सकती है वैसे तो इसकी कोई जानकारी कंपनी से तो नहीं मिली है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार ये एक बेस्ट फोन होगा और इसमें कैमरा भी बेस्ट होगा और साथ ही इसमें बड़ी बैटरी होगी रैम भी अच्छा होगा और सबसे खास बात इसमें बैक साइड में एक सेकेंडरी स्क्रीन भी होगी जो फोन को और प्रीमियम बना देगीl
नोट:- फोन के बारे में बताई गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स के अनुसार है कम्पनी से कोई जानकारी नहीं है और लॉन्च होने के समय कुछ बदलाव भी हो सकते हैl