एशिया कप 2025 फाइनल :- भारत ने 5 विकेट से पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता और बाद में ट्रॉफी लेने से किया इन्कार, जाने..

एशिया कप 2025 फाइनल
भारत और पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला था और वैसे भी जब भी भारत और पाकिस्तान का मैच होता है हमारे भारत के लोग बहुत शौक से देखते है और अपना काम छोड़ के देखते है इस बार भी ऐसा हुआ बहुत सारे लोगों ने इस इंडिया और पाकिस्तान एशिया कप 2025 फाइनल को बहुत सारे लोगों ने देखा और ये मैच इंडिया ने बहुत बेहतरीन तरीके से खेलकर भारत के लोगों को खुश कर दिया है सारे लोग भारत की टीम को मुबारक बाद दे रहे है और अगर बार करे एशिया कप 2025 फाइनल की तो ये मैच इंडिया और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ था और भरता ने तास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और खेलना शुरू कियाl
पाकिस्तान की पहली पारी
पाकिस्तान ने पहली पारी खेली और कुल स्कोर 146 पे All Out हुआ था और अगर महत्वपूर्ण भारत के गेंदबाज की बात करे तो कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिया और ये विकेट लेकर वो सबसे दिलो पे छा गए और भी बहुत सारे गेंदबाज जैसे अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती ने भी बहुत योगदान दिया है और पाकिस्तान के हिसाब से इन्होंने ठीक ही खेलl
दूसरी पारी इंडिया
इंडिया ने दूसरी पारी खेली और उनको जीतने के लिए 147 रन की आवश्यकता थी क्यों कि पाकिस्तान ने 146 रन बनाया था भारत ने ये लक्ष्य 150/5 के स्कोर से पूरा किया और अगर बात करूं जीत की तो इंडिया ने 2 गेंद पहले हो लक्ष्य पूरा कर लिया था और अगर बात करे मैन ऑफ द मैच की बात करें तो तिलक वर्मा ने नॉटआउट अंदाज में 69 रनों की पारी खेली इस पूरे गेम में सबसे ज्यादा पारी और सबसे अच्छा खेलने वाला तिलक वर्मा ही है जिसने टीम के दबाव में बीच जीत दिलाई शुरू में तो भारत को झटका लगा सीधे दो विकेट गिर गई लेकिन बाद में तिलक वर्मा ने अच्छा खेल कर इंडिया को जीत दिलाई हैl
जाने कौन जीता और ट्रॉफी क्यों नहीं लिया ?
इस एशिया कप 2025 फाइनल को इंडिया वाले ने जाता है और एक अच्छा परफॉर्मेंस रहा है लेकिन जो सबसे खास बात है कि भारत ने जीतने के बाद भी ट्राफी नहीं लिया क्यों कि भारत के खिलाड़ी पुरस्कार समारोह में ACC अध्यक्ष और PCB प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी स्वीकार नहीं किया था लेकिन बाद में दूसरे माध्यम से लिया लेकिन पाकिस्तान से नहीं ये इंडिया और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव का कारण हो सकता हैl
निष्कर्ष
ये एशिया कप काफी दिलचस्प हुआ था और दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आया और भारत की टीम ने मैच को और दिलचस्प बनाया और लास्ट सीन तक चले और अगर बात करे जीत की तो इंडिया ने एक अच्छी जीत ली है और इसमें कुछ बवाल भी हुआ भारत की टीम ने पाकिस्तान के हाथ से ट्रॉफी नहीं लिया शायद ये पाकिस्तान और इंडिया के बीच राजनीतिक तनाव का कारण हो सकता हैl