मृदुल तिवारी, 61 करोड़ की नेटवर्थ, VIP और luxury Cars , जाने कौन है मृदुल तिवारी..

1. मृदुल तिवारी कौन है?
मृदुल तिवारी एक बहुत ही फेमस और सक्सेसफुल Youtuber हैं इनका जन्म 7 मार्च 2001 को इटावा उत्तर प्रदेश में हुआ था और इन्होंने ग्रेजुएशन तक अपनी एजुकेशन भी पूरी की है इनके पिता का नाम राघवेंद्र तिवारी था इनकी दो बहने हैं मनीषा शर्मा और प्रगति तिवारी और साथ ही इनकी एक बहन प्रगति तिवारी एक जानी-मानी और फेमस Youtuber भी है यह दोनों साथ में काम करते हैं और उनके साथ एक पूरी टीम रहती है|
2. मृदुल तिवारी ने यूट्यूब कैसे शुरू किया?
मृदुल को बचपन से ही फोटोग्राफी और वीडियो का बहुत शौक था इनका सपना था कि यह आगे चलकर बहुत बड़े फोटोग्राफर बने इस वजह से इन्होंने 17 साल की उम्र में ही एक कैमरा खरीदा जिससे इन्होंने अपना सबसे पहला वीडियो 2018 में अपलोड किया जिसका नाम था सिस्टर वर्सेस गर्लफ्रेंड इस वीडियो पर 43 लाख से ज्यादा व्यूज आए और इसी वजह से यह मोटिवेट होकर अपना कदम यूट्यूब करियर की ओर बढ़ने लगे और आज उनके यूट्यूब चैनल पर 19 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और यह अपने यूट्यूब चैनल पर घरेलू हास्य, कॉमेडी हल्का-फुल्का ड्रामा और मनोरंजन वीडियो अपलोड करते हैं जो ज्यादातर लोग को पसंद आता है इनका वीडियो युवा और पारिवारिक सदस्य दोनों पसंद करते हैं|

3. मृदुल तिवारी नेटवर्थ और कार कलेक्शन
मृदुल तिवारी के पास बहुत पैसा और लग्जरी Car कलेक्शन है रिपोर्टर्स के अनुसार उनके पास लगभग 61 करोड़ रुपए की संपत्ति है और साथ ही उनके पास कारों का एक लग्जरी कलेक्शन भी है जिसमें लैंबॉर्गिनी , पोर्श 718 बॉक्सटर, BMW, मिनी कूपर, महिंद्रा, स्कॉर्पियो जैसी लक्जरी Car कलेक्शन मौजूद है साथ ही उनकी कई जगहों पर आलीशान बांग्ला बिल्डिंग भी मौजूद हैं इनका एक नोएडा में दो मंजिला बहुत ही भाव बांग्ला भी मौजूद है जो करोड़ों की लागत से बना है अभी फिलहाल में इनकी लैंबॉर्गिनी से एक दुर्घटना भी हो गई थी जिसमें दो मजदूर घायल हो गए थे लेकिन तब यह Car को ड्राइव नहीं कर रहे थे और इन्होंने अपनी लैंबॉर्गिनी को जय श्री राम वाली दुनिया की सबसे पहले लैंबॉर्गिनी बताकर पेश किया है|
4. YouTuber मृदुल तिवारी बिग बॉस
बिग बॉस शो जो सलमान खान का सबसे बड़ा और सबसे फेमस रियलिटी शो है इसमें एक बार फिर से नए सीजन 19 की शुरुआत हो चुकी है इस बार शो का एक अनोखा थीम घर वालों की सरकार पर आधारित है जो लोगों के बीच एक चर्च का विषय है अबकी बार इसमें बहुत ही बड़े-बड़े इनफ्लुएंसर और सेलिब्रिटी युटयुबर्स भाग ले रहे हैं और अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं इसी में से एक नाम फेमस यूट्यूब मृदुल तिवारी का भी है इस बार मृदुल तिवारी भी बिग बॉस में हिस्सा ले रहे हैं और अपना परफॉर्मेंस कर रहे हैं|
निष्कर्ष
मृदुल तिवारी बहुत ही कम उम्र में अपने यूट्यूब करियर में सक्सेस को हासिल किए हैं इनके वीडियो को भारत भर में पसंद किया जाता है और उनकी बहन भी इनके साथ काम करती है और उनके साथ पूरी एक टीम लगी हुई है अबकी बार बिग बॉस में भी इन्होंने हिस्सा लिया है यह यूट्यूब के बहुत ही फेमस कलाकारों में से एक हैं जो अपनी बोली भाषा और टैलेंट से लोगों को अपना फैन बना कर रखे हैं अबकी बार बिग बॉस में उनकी एंट्री होने की वजह से बिग बॉस में भी काफी दिलचस्प और खुशी का माहौल होगा|